22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग से पर्सनालिटी डेवलपमेंट, विशेषज्ञ बोले- ये जीवन जीने की कला और विज्ञान

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में योग से व्यक्तित्व विकास पर कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Feb 29, 2024

योग से पर्सनालिटी डेवलपमेंट, विशेषज्ञ बोले- ये जीवन जीने की कला और विज्ञान

योग से पर्सनालिटी डेवलपमेंट, विशेषज्ञ बोले- ये जीवन जीने की कला और विज्ञान

भोपाल। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में योग से व्यक्तित्व विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें योगाचार्य महेश अग्रवाल ने इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग जीवन जीने की कला और विज्ञान है। इन्होंने बताया कि योग का अर्थ है जुड़ना, एकात्मता। सबके सुख-दुःख से जुड़े। अपने हृदय को उदार बनायें और जीवन की क्षुद्रताओं से ऊपर उठें। शुभ चिंतन, नियमित योग अभ्यास, अच्छी नींद, एवं प्राकृतिक चिकित्सा से व्यक्ति आजीवन स्वस्थ रहता है। व्यावसायिक क्षमता उन्नयन के अन्तर्गत विषय पर विशिष्ट व्याख्यान एवं प्रशिक्षण योगाचार्य महेश अग्रवाल द्वारा दिया गया। इन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग योग से जुड़ रहे हैं। अन्य देशों में भी इस ओर लोगों का रूझान बढ़ रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग से सभी को वाकिफ कराना था। इसका विद्यार्जी जीवन में बहुत महत्व है। शिक्षा के साथ ही यह कार्य की क्षमता को बढ़ाने में सहायक है। आयोजन में योगाचायोZं के साथ ही स्टाफ भी मौजूद था।