19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका ने किया निर्वासित, दे दिया था जहर, अब ओटीटी पर आएंगे ओशो के अनजाने पहलू

ओशो के जीवन से प्रेरित वेब सीरीज 'सीक्रेट्स ऑफ लव ओटीटी पर आज होगी रिलीज, मप्र में हुई शूटिंग, सामने आएंगे ओशो के जीवन के अनजाने पहलू

less than 1 minute read
Google source verification
secretsoflove.png

ओशो के जीवन से प्रेरित वेब सीरीज 'सीक्रेट्स ऑफ लव ओटीटी पर आज होगी रिलीज

भोपाल. आचार्य रजनीश यानि ओशो को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया था। 58 वर्ष की आयु में पुणे आश्रम में हृदय गति रुकने के कारण उनकी मृत्यु हुई लेकिन कम्यून द्वारा जो बयान जारी किया गया उसमें कहा गया कि अमेरिकी जेलों में कथित जहर देने के कारण उनकी मृत्यु हुई। अब ओटीटी पर ओशो के जीवन के ऐसे अनेक अनजाने पहलू सामने आएंगे।

प्रेमल क्रांति फिल्म्स, मुंबई के बैनर तले आचार्य रजनीश, ओशो के जीवन से प्रेरित वेब सीरीज 'सीक्रेट्स ऑफ लव बनाई गई है। यह वेब सीरीज 6 मार्च की शाम को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इसमें आचार्य रजनीश, ओशो का बाल्यकाल, युवावस्था और इसके बाद उनकी भारत के विभिन्न प्रांतों सहित अन्य देशों की यात्रा दिखाएंगे। उनकी बाल्यावस्था की भूमिका में जयेश कपूर दिखेंगे। युवावस्था की भूमिका में सतना से अभिनेता विवेक आनन्द मिश्रा नजर आएंगे। इसके बाद की भूमिका में अभिनेता रवि किशन नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश में हुई है। इसमें हिन्दी एवं भोजपुरी के चर्चित अभिनेता रवि किशन प्रमुख भूमिका में हैं। वेब सीरीज के निर्माता मुंबई के वेलजी गाला हैं। निर्देशन रीतेश एस कुमार का है जबकि लेखन विशाल छावड़ा ने किया है।

इस वेब सीरीज में आचार्य रजनीश, ओशो के जीवन के तमाम अनजाने पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है- टीम ने दावा किया है कि इस वेब सीरीज में आचार्य रजनीश, ओशो के जीवन के तमाम अनजाने पहलुओं को दिखाने की कोशिश की गई है। ओशो पर फिल्म बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण था। इस फिल्म में उनके जीवन की कई ऐसी घटनाएं दर्शकों को देखने को मिलेगी।