
भोपाल. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार है। आगामी 29 जुलाई तक सभी होटल फुल हैं। जिप्सी भी नहीं मिल रहीं। शनिवार को तो करीब 500 सैलानियों ने पिपरिया की होटलों में रात गुजारी। भीड़ को देखते हुए होटल संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। पचमढ़ी होटल के रोहित माहेश्वरी ने बताया, शुक्रवार को 10 हजार और रविवार को 7 हजार सैलानी पचमढ़ी में थे।
कई होटल में 15 अगस्त तक बुकिंग
500 परिवार रोज पहुंच रहे यहां 50 होटल की पहले ही हुई बुकिंग। 400 से ज्यादा जिप्सी, ये भी बुक। होटल मैनेजर प्रदीप खरे ने बताया कि एमपी टूरिज्म और निजी - होटल फुल हैं, शुक्रवार से अचानक होटलों में भीड बढ़ी है। उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में इसी तरह से भीड़ रहेगी।
दो साल बाद पचमढ़ी फुल
एसडीओ, एसटीआर पचमद़ी संजीव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 342 जिप्सी पर्यटकों को लेकर गई हैं। दो साल में यह पहला मौका है, जब पचमढ़ी फुल है।
पर्यटकों की परेशानी
नागपुर से आए सुशील तिवारी ने बताया कि वह छुट्टी मनाने के लिए पचमढ़ी आए थे, लेकिन यहां ज्यादा भीड़ होने के कारण रूम नहीं मिला। इसलिए पिपरिया में ही रुकना पड़ा। रायपुर से आईं संगीता गौर ने बताया, पचमढ़ी में रूम किराया ज्यादा है। पिपरिया में 800 से 1000 रुपए में रूम मिल गया। जबकि पचमढ़ी में 3 हजार से 4 हजार रुपए प्रतिदिन है। जिप्सी का किराया भी बढ़ गया है।
Published on:
05 Jul 2021 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
