16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब HD क्वालिटी में लीक हुआ दीपिका पादूकोण का घूमर डांस, भंसाली को करोड़ों का नुकसान

मध्यप्रदेश में पद्मावत विवाद के बीच अब दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया घूमर डांस लीक हो गया है। यह अब इंटरनेट पर ऑनलाइन देखा...।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 31, 2018

padmavati ghoomar song download mp3

padmavati ghoomar song download mp3

भोपाल। मध्यप्रदेश में पद्मावत विवाद के बीच अब दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया घूमर डांस लीक हो गया है। यह अब इंटरनेट पर ऑनलाइन देखा जा रहा है, इसके अलावा तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है। इसके अलावा यह सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को भेजा जा रहा है। जबकि मार्केट में इसकी डीवीडी और सीडी भी महंगे दामों पर बिकने की सूचनाएं आ रही है।

मध्यप्रदेश में पिछले दिनों घूमर डांस पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन बाद में यह फैसला वापस ले लिया गया था। इसके बावजूद मध्यप्रदेश में इस फिल्म के रिलीज होने का रास्ता अब तक साफ नहीं हो पाया है। इधर फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को यह बड़ा टका लगा है कि फिल्म जिन प्रदेशों में रिलीज नहीं हो पा रही है वहां पर यह फिल्म लीक हो गई है। इसे कई वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन देखा जा रहा है, जबकि इसका गाना भी खूब वायरल हो रहा है।

MUST READ

संजय लीला भंसाली को बड़ा झटका: फिल्म पद्मावत हुई इन्टरनेट पर लीक, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

मार्केट में आई सीडी और DVD
भोपाल समेत मध्यप्रदेश में गुपचुप तरीके से इसकी सीडी और डीवीडी भी आ गई है। हालांकि इसका मास्टर और एचडी क्वालिटी का प्रिंट बताकर 100 रुपए से तीन सौ रुपये तक में बेचा जा रहा है। इससे भंसाली समेत सरकार को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

मप्र में घूमर पर लगा था प्रतिबंध
पिछले दिनों देवास जिले में स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में घूमर गाने को प्रतिबंध करने के आदेश दिए गए थे। इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने डीईओ को इस आदेश को तुरंत वापस लेने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कहा कि घूमर पर रोक के लिए संबद्ध अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था।

इंटरनेट पर उपलब्ध है 164 मिनट की फिल्म
पूरे मध्यप्रदेश में संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावत की रिलीज का रास्ता अब तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन यह फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है। लोग इंटरनेट पर 164 मिनट की फिल्म को आसानी से लोग डाउनलोड कर रहे हैं। अब तक हजारों लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। अब इन लोगों पर पायरेसी लॉ का खतरा मंडराने लगा है।

इन वेबसाइट्स पर Free में होती है डाउनलोड
फिल्म पद्मावत को मध्यप्रदेश में जिन वेबसाइटों के जरिए डाउनलोड किया जा रहा है उनमें bigdaddymovies, aeonsource,rdxhd, moviespur सहित कई वेबसाइट शामिल हैं। इन वेबसाइट्स पर किसी को कोई पेमेंट नहीं करना होता है। लेकिन डाउनलोडिंग का खर्चा इंटरनेट डाटा खर्च कर देना पड़ता है। इसके अलावा यहीं वेबसाइट्स इस मूवी को ऑनलाइन भी दिखा रही हैं।

जो करेगा डाउनलोड उसे तीन साल की सजा
-पायरेसी लॉ के दायरे में यदि आप आते हैं तो आपको तीन साल तक की सजा हो सकती है।
-वे लोग दायरे में आएंगे जो पायरेसी कंटेट, कोई मूवी डाउनलोड करता है या ऑनलाइन देखता है, वो पायरेसी कंटेट में आता है।
-ऑनलाइन मूवी देखना और डाउनलोड करना दोनों के लिए ही अलग-अलग सजा का प्रावधान है।
-पायरेसी कंटेंट को बिल्कुल भी बढ़ावा भी नहीं दें।
-वेबसाइट्स पर ऑनलाइन मूवी देखते हैं या डाउनलोड करते हैं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
-कुछ वेबसाइट्स पर डाउनलोड के तरीके भी बताए गए हैं, लेकिन आपको यह बिल्कुल भी नहीं डाउनलोड करना है।
-कई वेबसाइट्स पर यू ट्यूब पर भी इसे डाउनलोड करने के तरीके बताए गए हैं। कृपया उन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें।

डरा हुआ है मध्यप्रदेश का फिल्म एसोसिएशन
मध्यप्रदेश का फिल्म एसोसिएशन फिल्म को रिलीज नहीं करवा रहा है। वह करणी सेना के विरोध के कारण डरा हुआ है। मध्यप्रदेश में पहले यह फिल्म 27 जनवरी को रिलीज होना था, लेकिन इसे टाल दिया गया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मीटिंग करके कहा था कि सरकार तो फिल्म पद्मावत की रिलीज को तैयार है, लेकिन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं चाहते।

DVD भी बाजार में
मध्यप्रदेश के कई शहरों में पायरेटेड सीडी और डीवीडी बाजार में आ गई है। दुकानदार चोरी-छिपे मास्टर प्रिंट बताकर इसका व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह सीडी काफी महंगी बेची जा रही है। भोपाल में भी न्यू मार्केट और पुराने भोपाल इलाके की दुकानों पर पायरेटेड सीडी मिलने की सूचनाएं आ रही हैं।

फिल्म के डायरेक्टर को भारी नुकसान
मध्यप्रदेश में बेन होने के कारण लोग इसे गुपचुप तरीके से डाउनलोड करके देख रहे हैं, इसका सीधा नुकसान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को हो सकता है। फिलहाल यह फिल्म जिस प्रदेश में भी चल रही है वहां काफी अच्छा बिजनेस कर रही थी। ऐसे में फिल्म पद्मावत का इंटरनेट पर लीक होने का असर बाक्स आफिस कलेक्टर पर भी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक 25 जनवरी 2018 को रिलीज होते ही दो दिन बाद 164 मिनट की यह फिल्म इंटरनेट पर आ गई थी। लोग इसे धड़ल्ले से डाउनलोड करने लगे।

MUST READ