22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी जासूसों की सजा हुई पूरी, पढ़ें अब जेल से निकलकर कहां जा रहे हैं ये

साजिद मुनीर पाकिस्तान वापस जाने से इसलिए डर रहा था, क्योंकि उसको लगता है कि वहां पर उसकी हत्या की जा सकती है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Juhi Mishra

Aug 25, 2017

Pakistan Detective in India

Pakistan Detective in India

भोपाल। राजधानी की सेंट्रल जेल से सजा पूरी होने के बाद रिहा हुए पाकिस्तानी जासूस साजिद मुनीर वापस अपने देश पहुंच गया है। उसे इंटेलीजेंस और ड्रिस्ट्रिक स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) ने 22 अगस्त को बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान रेजरों के सुपुर्द किया। हालांकि, पाकिस्तानी जासूस साजिद मुनीर पाकिस्तान नहीं जाना चाहता था। लेकिन कुछ दिन पहले पाकिस्तान हाई कमीशन (एंबेसी) की सूचना पर उसे वापस भेजा गया है।

हत्या के डर से नहीं जाना चाहता था पाकिस्तान
साजिद मुनीर पाकिस्तान वापस जाने से इसलिए डर रहा था, क्योंकि उसको लगता है कि वहां पर उसकी हत्या की जा सकती है। साजिद का कहना था कि उसे भारत की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है। 12 साल की सजा काटने के बाद उसे जून 2016 में रिहा किया गया था, लेकिन कानूनन उसको वापस उसके देश पाकिस्तान भेजना भोपाल पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था।

कौन है साजिद मुनीर
साजिद मुनीर पाकिस्तान के रहीमयार जिले का रहने वाला है। हत्या के प्रयास के बाद वह पाकिस्तान आईएसआई के लिए काम करने लगा था और भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। साजिद ने बताया कि वह बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था और कुछ समय कोलकाता और जयपुर में भी रुका था। साजिद को राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र से वर्ष 2004 में गिरफ्तार किया गया था। वह अब्दुल समी के नाम से भोपाल में रह रहा था। उसके पास नगर निगम से जारी किया गया राशन कार्ड भी मौजूद था। पुलिस ने उस पर कुछ दिन के लिए नजर रखी थी। वह बैरागढ़ के आर्मी एरिया में जाता था। साजिद के पास से आर्मी एरिया का सिक्योरिटी मैप और कुछ दस्तावेज भी मिले थे। साजिद इंटरनेट कैफे से जानकारी पाकिस्तान भेजता था। गिरफ्तारी के बाद भोपाल की जिला अदालत ने उसे 12 साल कैद और 13 हजार फाइन की सजा सुनाई थी।

इनका कहना है-
० पाकिस्तानी एंबेसी की सूचना पर सजा पूरी कर जेल से रिहा हुआ भोपाल पुलिस की कस्टडी में रह रहे साजिद मुनीर को 22 अगस्त को बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजरों के सुपुर्द कर दिया है।
विवेक लाल, एआईजी डिस्ट्रिक स्पेशल ब्रांच