भोपाल। नरेला (भोपाल) से भाजपा विधायक विश्वास सारंग के पोस्टर पर पाकिस्तानी झंडा दिखने के बाद एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। एमएलए विश्वाश सारंग ने इस घटना के बाद आईजी को पत्र लिखकर उनसे कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कहा इस तरह तरह के पोस्टरों को जब्त कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।।