
Pahalgam terror attack: विदेश मंत्रालय से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मध्यप्रदेश में भी पकिस्तानो नागरिकों को ढूंढने की कवायद तेज हो गई है। राज्य सरकार ने प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर गृह विभाग और पीएचक्यू के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक भी की। जानकारी के मुताबिक मार्च तक प्रदेश में लगभग 215 पाकिस्तानी नागरिक थे। उन्हें चिह्नित कर 27 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तानी नागरिकों की प्रदेशभर की सूची तैयार करने और उनकी हर प्रकार की जानकारी को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह अधिकारी पाकिस्तान के नागरिकों की जानकारी जुटाकर राज्य के गृह विभाग को देंगे।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पाकिस्तान से भारत आए सिंधी हिन्दू शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार की मंशा स्पष्ट की। कहा कि पाकिस्तान से लंबे समय के वीजा पर भारत आए सिंधी हिंदू नागरिकों को किसी हाल में वापस नहीं भेजा जाएगा। उनकी सुरक्षा और स्थायित्व सरकार की प्राथमिकताओं में मिल है। लगातार सरकार से संपर्क कर रहे हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। इंदौर में रह रहे करीब पांच हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सिंधियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) कराने पहुंचे थे, जिन्हें सरकार की सूचना आने तक इंतजार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर 50
भोपाल 40
अन्य जिले 110
(आंकड़ों में लगातार बदलाव होता रहता है।)
Published on:
26 Apr 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
