31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रियों के स्वागत के लिए पहले ही आ जाता है बंगले से फोन

जब भी कोई मंत्री दौरे पर निकलते हैं, तो उनके स्वागत के लिए पहले ही बंगले से फोन कर दिया जाता है.

2 min read
Google source verification
मंत्रियों के स्वागत के लिए पहले ही आ जाता है बंगले से फोन

मंत्रियों के स्वागत के लिए पहले ही आ जाता है बंगले से फोन

भोपाल. जब भी कोई मंत्री दौरे पर निकलते हैं, तो उनके स्वागत के लिए पहले ही बंगले से फोन कर दिया जाता है, ताकि जिस विभाग के वे मंत्री है, उससे जुड़े अधिकारी कर्मचारी स्वागत की व्यवस्था कर लें, ऐसा ही वाक्या उस समय नजर आया जब एक मंत्री औबेदुल्लागंज आए, उनके बंगले से फोन आते ही अफसर से लेकर छोटे कर्मचारी तक सभी जुट गए थे, हैरानी की बात तो यह है कि स्वागत के लिए लाए गए फूल माला का खर्च भी उन्हें खुद ही उठाना पड़ा।

जब भी कोई मंत्री या वीआईपी किसी जिले में आता है, तो उनका स्वागत करने के लिए बंगले से पहले ही संबंधित विभाग को फोन लगा दिया जाता है, ताकि उनके पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनके स्वागत की तैयारियां हो जाए, ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में देखने को मिला, यहां जनपद पंचायत सीईओ को जानकारी मिली कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया आने वाले हैं, तो उन्होंने तुरंत फरमान जारी कर दिया, जिस पर पंचायत सचिवों ने अपने विभाग के मंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह टैंट लगावाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। ये मामला चर्चा का विषय बन गया।

200 लोग एकत्रित करने का मौखिक आदेश
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल ने रविवार शाम को पंचायत सचिवों को मौखिक आदेश दिए कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सुबह भोपाल से रेहटी एक क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे हैं, इसलिए उनका स्वागत इस मार्ग पर पडऩे वाली पांचों पंचायतों के सामने टेंट लगाकर फूल-मालाओं से किया जाए। सीईओ ने सचिवों से इस दौरान 100 से 200 सौ लोग भी एकत्रित करने को कहा था।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

मंत्री के स्वागत के लिए खुद करना पड़ा खर्चा
पंचायत सचिवों को मंत्री का स्वागत करने के लिए फूल-माला और टैंट का खर्चा भी खुद ही करना पड़ा, सोमवार सुबह मंत्री का औबेदुल्लागंज कार्यालय के अलावा टिगारिया, दीवाटिया, गौतमपुर कॉलोनी, बमनई आदि पंचायतों ने भी सडक़ किनारे टेंट लगाकर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस स्वागत में सचिवों के जेब से करीब दो हजार रूपए तक खर्च हो गए।

यह भी पढ़ें : कॉलेज में ताला, सड़क पर हंगामा, अभद्रता करने पर थाने पहुंचे प्रिंसिपल