18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज और कल लगेगा बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार आज और कल महाराष्ट्र के मुंबई में लगेगा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार रात को ही मुंबई पहुंच गए, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जय श्री राम के जयकारे गूंजने लगे.

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai.jpg

भोपाल. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार आज और कल महाराष्ट्र के मुंबई में लगेगा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार रात को ही मुंबई पहुंच गए, उनके एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जय श्री राम के जयकारे गूंजने लगे, क्योंकि एयरपोर्ट पर भी उनके भक्त मौजूद थे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार 18 और 19 मार्च को मुंबई के मीरा रोड क्षेत्र में लगेगा।

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी और बागेश्वर धाम बालाजी के भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय दरबार मुंबई में लगने जा रहा है, वे अपने दरबार में आए लोगों की समस्या बिना पूछे ही बता देते हैं और उसका निवारण करने का तरीका भी बताते हैं, यही कारण है कि उनके भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने रात मुंबई में ही बीताई और आज 18 मार्च को उनका महादिव्य दरबार लगेगा।

18 मार्च को वे दरबार में आए लोगों को उनकी समस्या बताकर उनका निवारण करने का तरीका बताएंगे, इसके बाद 19 मार्च को भी महादिव्य दरबार के साथ ही भभूति वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान