13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अनस ने दी जान से मारने की धमकी, अलर्ट हुई पुलिस

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनातन धर्म के प्रचारक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काउ पोस्ट देने के मामले में इस वायरल पोस्ट के बाद आक्रोश देखा जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
dhirendra-1682758484.jpg

Pandit Dhirendra Shastri

उत्तर प्रदेश के बरेली में अनस अंसारी नाम के युवक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी दी है. मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा का है. यहां अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट कर लिखा कि बाबा पर मौत मंडरा रही है. सनातन धर्म और उसके प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर किए गए विवादित पोस्ट को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है. हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

भोपाल में 15 से 17 सितंबर तक होगी कथा

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सितंबर के महीने में भोपाल में लगेगा। भोपाल में 15 से 17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने वाली है। वहीं कथा से एक दिन पहले यानी 14 सितंबर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा। कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

कथा की तैयारियां तेज

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन भोपाल के करौंद इलाके में किया जाएगा। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इस कथा का आयोजन करा रहे हैं और कथा की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरु हो चुकी हैं। बता दें 14 सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद 15 सितंबर से धीरेन्द्र शास्त्री की कथा की शुरुआत होगी। 16 सितंबर को कथा स्थल पर ही दिव्य दरबार लगेगा जिसमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों के मन की बात पर्चे पर लिखकर बताएंगे और उनके कष्टों का निराकरण करेंगे। इसके बाद 17 सितंबर को कथा का समापन होगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का हुआ था आयोजन

बता दें कि बीते दिनों मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन भी कराया था जिसमें लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। अब करोंद इलाके में ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन विश्वास सारंग के द्वारा कराया जा रहा है। इस कथा के लिए भी विशाल पंडाल लगाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।