
BAGESHWAR DHAM
PANDIT DHIRENDRA SHASTRI BAGESHWAR DHAM Pandit Dhirendra Shastri Australia visit - बागेश्वर धाम में अपना 28 वां जन्मदिन मनाने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। यहां कई शहरों में उनके कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहरों ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। उनका यहां करीब 15 दिनों का दौरा है जोकि प्रारंभ हो गया है।
बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। 6 जुलाई से उनका दौरा प्रारंभ हुआ जोकि 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान उनका आस्ट्रेलिया में कई जगहों पर हनुमंत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वे 18 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से वापस आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहरों ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में उनके कार्यक्रम होंगे। इन शहरों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे और श्रीराम नाम संकीर्तन भी होगा।
आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पूर्व पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाथरस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए टिप्पणी की कि हाथरस वाले बाबा कोई परंपरागत संत नहीं हैं। लोगों को भी ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले भी विदेशों में कथा कर चुके हैं। उनका इंग्लैंड के साथ दुबई में भी कार्यक्रम आयोजित हो चुका है।
Updated on:
06 Jul 2024 05:54 pm
Published on:
06 Jul 2024 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
