scriptPandit Dhirendra Shastri Lover MBBS Student Shivranjani wants to marry | बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला विवाह का प्रस्ताव, 16 जून को देंगे जवाब | Patrika News

बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला विवाह का प्रस्ताव, 16 जून को देंगे जवाब

locationभोपालPublished: Jun 06, 2023 06:10:54 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Pandit Dhirendra Shastri Lover MBBS Student Shivranjani wants to marry: इस बार वे अपनी कथा या किसी बयान की वजह से सुर्खियों में नहीं आए हैं बल्कि, इस बार उनकी सुर्खियों की वजह बनी हैं एक युवती। पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी यह युवती एमबीबीएस छात्रा है। यह युवती उस वक्त एकदम से चर्चा में आ गई, जब उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने की इच्छा जताई। आप भी जानें आखिर कौन है ये लड़की, जो हो गई है पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी...

pandit_dhirendra_shastri_se_shadi_karna_chahti_hai_mbbs_ki_student_shivranjani.jpg

Pandit Dhirendra Shastri Lover MBBS Student Shivranjani wants to marry: इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन्हें देश-दुनिया के सबसे महंगे कथावाचकों की गिनती में शामिल किया जाता है। उनका हर कार्यक्रम लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ से आबाद रहता है। देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में उनके भक्त हैं। युवा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुखर होकर देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं, इसे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वे अपनी कथा या किसी बयान की वजह से सुर्खियों में नहीं आए हैं बल्कि, इस बार उनकी सुर्खियों की वजह बनी हैं एक युवती। पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी यह युवती एमबीबीएस छात्रा है। यह युवती उस वक्त एकदम से चर्चा में आ गई, जब उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने की इच्छा जताई। आप भी जानें आखिर कौन है ये लड़की, जो हो गई है पंडित धीरेंद्र कृष्ण की दीवानी...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.