9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री चले एकांतवास में, द केरल स्टोरी से उठे सवालों ने किया मजबूर, जानें क्या है पूरा मामला

वे अगले चार दिन और एकांतवास में रहेंगे। अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है कि आखिर बागेश्वर धाम सरकार एकांतवास में क्यों चले गए? तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें...

less than 1 minute read
Google source verification
pandit_dhirendra_shastri_to_write_book_on__what_is_sanatan_religion_asked_in_the_keral_story.jpg

भोपाल। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों एकांतवास में दिन बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि द केरल स्टोरी के बाद उठे कई सवालों ने उनके मन को इतना बेचैन किया कि उन्हें एकांतवास का यह निर्णय लेना पड़ा। वे अगले चार दिन और एकांतवास में रहेंगे। अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है कि आखिर बागेश्वर धाम सरकार एकांतवास में क्यों चले गए? तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें...

दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार से अगले 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताबें लिखने गए हैं। वे चाहते हैं कि उनकी ये किताब देश के सभी स्कूलों में पहुंचें, ताकि बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें:इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर गृहमंत्री सख्त, कहा, टीआई को तत्काल लाइन अटैच करने की तैयारी

सनातन धर्म पर लिख रहे किताब
मध्यप्रदेश के मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा मंच से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने था कहा कि वे आगे कुछ दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान वे हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे। उन्होंने कहा कि ये किताबें स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएंगी। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक, 'लोग अक्सर यह सवाल उठाते हैं कि हिंदू धर्म है क्या? हाल ही में आई द केरला स्टोरी फिल्म में भी यह एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है? अब इसका जवाब देने के लिए ही एकांतवास में रहकर वे एक पुस्तक लिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, अब कच्ची नहीं पक्की होगी नौकरी, बनेंगे सरकारी अफसर