25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी मिलने में आ रही बाधाएं ? तो कर लें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये 1 उपाय, सफल होंगे सारे काम

भोपाल। मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है।

2 min read
Google source verification
2_2.jpg

Naukri Pane Ke Upay

उनके कई भक्त मध्यप्रदेश में कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। कथा के साथ ही वे जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे-छोटे उपाय भी बताते हैं इस कारण भी वे बहुत लोकप्रिय हैं। उनका ‘एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल’ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मूल मंत्र है। श्रद्धालु ये भी कहते है कि पंडित मिश्रा रुद्राक्ष भी अभिमंत्रित करके देते है जिससे लोगों के रोग दूर हो जाते है।

हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने एक ऐसा उपाए बताया है जिससे नौकरी पाने की आपकी सारी मुरादें जल्द से जल्द पूरी हो जाएंगी। वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई निदान नहीं। हर समस्या का निदान है लेकिन वह किसीके पास नहीं सिंर्फ भोलेनाथ के पास है। अगर आपको किसी समस्या का सफल आनंद चाहिए तो केवल भोलेनाथ की शरण में चले जाओ।आपको सीहोर आने की जरूरत नहीं है और न ही पंडित प्रदीप मिश्रा के पास आने की जरूरत है। आपको किसी भी बाबा के पास नहीं जाना न कोई वेल भवूती लेना है केवस शिव के पास जाना है। जो संकर की वस्तु है उसे स्वीकार करो।

बस क लें ये 1 उपाय

पंडित जी बताते है कि जिस व्यक्ति की नौकरी नहीं लगती, हर जगह पर एप्लाई कर रहा है, बार-बार एप्लाई करने के बाद भी इंटरव्यू देने जा रहा है फिर भी उसका सलेक्शन नहीं हो रहा है सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो एक धतूरा ढ़ूंढ़ो जो आपको कहीं भी मिल जाएगा। तुम भगवान शंकर को कुछ मत चढ़ाओ मात्र धतूरा लेकर शंकर जी के मंदिर में जा वहां अपना नाम और गोत्र बोल और शिव जी को धतूरा चढ़ाना चालू कर और बाबा से विनती करो। रोज का ये नियम बना लो, कि एक धतूरा शिव जी के मंदिर में चढ़ाना है इससे आपका काम सफल हो जाएगा।