
बेहद गरीबी में रहे पंडित मिश्रा अब बेहद संपन्न जिंदगी जी रहे हैं
भोपाल. सीहोरवाले पंडितजी के रूप में जाने जाते पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनके रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में इस साल लाखों लोग आए लेकिन इतने लोगोें के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। इससे लोग परेशान होते रहे, कई बीमार हो गए और आधा दर्जन श्रद्धालुओं की तो मौत ही हो गई थी। बदइंतजामियों को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी सवाल उठे। विशेष बात यह है कि कभी बेहद गरीबी में रहे पंडित मिश्रा अब बेहद संपन्न जिंदगी जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी सालाना कमाई करोड़ों की हो चुकी है।
पंडित प्रदीप मिश्रा हर साल महाशिवरात्रि पर सीहोर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कुबरेश्वर धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में वे लोगों को रुद्राक्ष बांटते हैं। दावा किया जाता है कि ये अभिमंत्रित रुद्राक्ष लोगों की सभी समस्याओं का समाप्त कर देता है। यही कारण है कि रुद्राक्ष लेने के लिए लाखों लोग टूट पड़ते हैं। हालांकि पिछले दो साल से इस कार्यक्रम के कारण कई दिक्कतें सामने आ रहीं हैं।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब बेहद पापुलर हो चुके हैं। पंडित मिश्रा की आर्थिक स्थिति पहले बहुत खराब थी। वे खुद बताते रहे हैं कि उनके जन्म के समय परिजनों के पास अस्पताल में दाई को देने के पैसे भी नहीं थे। पिता चने का ठेला लगाते थे जिससे पूरा परिवार का गुजारा होता था।
हालांकि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। कभी साइकिल पर चलनेवाले पंडित मिश्रा अब लग्जरी कार में चलते हैं। सीहोर में उन्होंने कई एकड़ में कुबेश्वर धाम बनाया है जहां हर आधुनिकतम सुख सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी सालाना कमाई करोड़ों की हो चुकी है। बताया जाता है कि वे एक कथा के लिए करीब 8 लाख रुपए लेते हैं। कथा के अलावा उनकी कमाई के अन्य स्रोत भी हैं। उनके यू ट्यूब चैनल से भी कुछ राशि आती है। वैसे खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कभी आधिकारिक तौर पर अपनी कमाई के बारे में कुछ नहीं बताया है।
नोट— यह खबर केवल सूचनात्मक है। इसमें दी गई कथा की फीस या कमाई की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
Published on:
06 Mar 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
