
भोपाल। अगर आप भी 9 से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा-2023' से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
यह है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को तनाव से निपटने के गुर सिखाते हैं। वहीं स्टूडेंट्स के विभिन्न खेत्रों से जुड़े सवालों का जवाब देते हैं। स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों के साथ यह प्रधानमंत्री के बीच यह संवाद का एक कार्यक्रम है। इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए समूहवार अलग-अलग विषय भी निर्धारित हैं।
80 स्टूडेंट्स, 10 शिक्षक और अभिभवाक लेंगे भाग
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश भी जारी किए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से 80 विद्यार्थी, 10 शिक्षक तथा 10 अभिभावकों को इस संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा।
ये विषय हैं निर्धारित
हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्कृति हमारा पर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, मेरा स्टार्ट अप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा और विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल।
कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
इस संवाद कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके तहत स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न आठ विषय निर्धारित किए गए हैं। विद्यार्थी किसी भी एक विषय पर 1500 शब्द तक में निबंध लिख कर ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसी तरह माता-पिता और शिक्षक भी भाग ले सकते हैं। 'परीक्षा पे चर्चा' में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/ppc-w®wx/-2023/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पार्टीसिपेट नाउ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें 4 विकल्प मिलेंगे- स्टूडेंट (सेल्फ पार्टिसिपेशन), स्टूडेंट (पार्टिसिपेशन थ्रू टीचर लॉगइन), टीचर और पैरेंट। जिसमें आवश्यक विकल्प पर क्लिक कर परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लिया जा सकता है। इसी तरह माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से डिजाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी विभिन्न विषय निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुसार वे अपनी एंट्री जमा कर सकते हैं।
Updated on:
13 Dec 2022 11:38 am
Published on:
13 Dec 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
