‘विनेश फोगाट को दिया जाए भारत रत्न’, कांग्रेस ने कहा- ‘इस राज्य से खिलाड़ी को भेजा जाए राज्यसभा’
Paris Olympic 2024 : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को लेकर कहा- ‘वे षड्यंत्र के चलते ओलिंपिक से डिस्क्वालिफाई हुई हैं। विनेश कुश्ती में जीत गईं, लेकिन भारत की राजनीति से हार गई हैं।’
Paris Olympic 2024 : भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड मैडल के लिए लड़े जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। इधर, विनेश के पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है तो वहीं उन्हें सिल्वर मैडल देने की मांग की है। इसपर कुछ देर में फैसला हो जाएगा। हालांकि, इसी बीच विनेश फोगाट को लेकर देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
संसद से लेकर न्यूज चैनलों तक इसी मुद्दे पर चर्चाएं चल रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने फोगाट को भारतीय राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होने का दावा किया है। साथ ही, उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से इस बार किसी खिलाड़ी को राज्यसभा पहुंचाया जाए, ताकि ये खिलाड़ी अपने हितों की बात सदन में रख सकें।
बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने का हवाला देकर अयोग्य घोषित कर दिया गया है। पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। इस मामले ने देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को भारत रत्न देने की मांग की है। साथ ही, मध्य प्रदेश से इस बार किसी खिलाड़ी को राज्यसभा पहुंचाने की मांग की है। कांग्रेस ने बड़ा दावा किया कि ‘विनेश फोगाट कुश्ती में तो जीत गईं, लेकिन भारत की राजनीति से हार गई।’
पीसी शर्मा ने कहा कि राजनीतिक षड़यंत्र के चलते विनेश डिस्क्वालिफाई हुई हैं। हमारी ये मांग है कि विनेश फोगाट को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। अगर मोदी सरकार ने उन्हें भारत कत्न न दिया तो जब भी गठबंधन की सरकार बनेगी विनेश फोगाट को भारत रत्न से हम विभूषित करेंगे। क्योंकि विनेश फोगाट जिस तरह से रेसलिंग में पेरिस ओलिंपिक में लड़ी, उन्होंने पूरे देश की लड़कियों और नारियों का सिर ऊंचा किया है।
बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 50 किलोग्राम केटेगिरी में फाइनल मुकाबला खेलने से कुछ ही घंटे पहले विनेश फोगाट को केटेगिरी से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले पर भारत ने औपचारिक तौर पर कड़ा विरोध जताया है। वहीं, ओलिंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ही ले लिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।’
Hindi News/ Bhopal / ‘विनेश फोगाट को दिया जाए भारत रत्न’, कांग्रेस ने कहा- ‘इस राज्य से खिलाड़ी को भेजा जाए राज्यसभा’