12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजधानी में अब न्यू मार्केट की तर्ज पर एमपी नगर से दस नंबर मार्केट तक प्रीमियम पार्किंग के नाम पर 30 रुपए प्रति घंटा वसूली की तैयारी

पार्किंग के लिए नगर निगम ने तय किए 35 स्थान, एमपी नगर से दस नंबर तक प्रीमियम पार्किंग से चार गुना तक शुल्क बढ़ाएंगे, अभी शहर में वन टाइम पार्किंग शुल्क लागू, महज न्यू मार्केट में दो जगह पर प्रीमियम पार्किंग है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jan 02, 2024

parking.jpg

Paid parking returns from today in Chandigarh MC with help of ICICI Bank

भोपाल में अब नए सिरे से पार्किंग के ठेके देने की कवायद की जा रही है। 13 पैकेज बनाकर 35 स्थानों पर पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका देने की कवायद है। एक पैकेज में एक से अधिक ठेके दिए जाएंगे। एक ही जगह को प्रीमियम और सामान्य में बांटा गया है। बताया जा रहा है कि न्यू मार्केट में प्रीमियम पार्किंग पर शुल्क वसूली करने वाले ठेकेदार के अनुसार ही पार्किंग के प्रीमियम पार्किंग के ठेके की शर्त तय की है। प्रीमियम पार्किंग पर शुल्क 30 रुपए प्रति घंटा है, इससे ज्यादा पर 50 रुपए भी हो जाते हैं, जबकि सामान्य पांच रुपए से दस रुपए के बीच तय है। ऐसे में समझ सकते हैं कि पार्किंग के लिए आपको दो गुना से ज्यादा दर देना पड़ सकती है।

दो से बढक़र 14 प्रीमियम पार्किंग होगी

- अभी न्यू मार्केट में टॉप एंड टाउन के सामने बीआरटीएस और मल्टीलेवल पार्किंग के सामने की ओर प्रीमियम के ठेके हैं। यहां कार के लिए दस रुपए की जगह तीन गुना ज्यादा यानी 30 रुपए से 50 रुपए तक वसूले जाते हैं। ऐसी ही स्थिति एमपी नगर में बोर्ड ऑफिस चौराहे से लगे हुए क्षेत्र, बैंक स्ट्रीट, सरगम के पास, दस नंबर बाजार रोड साइड व अन्य में हो सकती है। कुल 14 नई प्रीमियम पार्किंग से वाहन चालकों से तीन से पांच गुना ज्यादा पार्किंग शुल्क वसूली का इंतजाम है।

परिषद का निर्णय मानता तो शहर में होती राहत की पार्किंग
शहर में नगर निगम के पार्किंग स्थलों की संख्या 55 है। वन टाइम पार्किंग शुल्क यानी वाहन खरीदी के समय ही एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूली करने के निर्देश से पूरा शहर लगभग पार्किंग शुल्क फ्री हो गया था। दो पहिया वाहन के लिए तो वसूली पूरी तरह से बंद है। मौजूदा परिषद ने प्रस्ताव पारित किया था कि निगम के पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगम कर्मचारी नियुक्त करें ताकि लोगों को वाहन रखने में दिक्कत न हो। निगम प्रशासन ने इसे नहीं माना। पार्किंग स्थलों पर कब्जे हुए। एंट्री-एग्जिट गेट पर दुकानें लग गईं। यही वजह रही कि शिकायतें बढ़ी और अब फिर से पार्किंग के ठेके किए जा रहे। यदि परिषद के प्रस्ताव के अनुसार व्यवस्था कर दी जाती तो लोगों को राहत की पार्किंग होती।

कोट्स

पार्किंग को लेकर हम अफसरों से चर्चा कर रहे हैं। परिषद के निर्णय लागू नहीं होने पर भी पूछताछ कर रहे हैं। शहर और लोगों के हित में जो होगा वही करेंगे।
- मालती राय, महापौर

कार प्रीमियम पार्किंग के रेट

0-1 घंटा- 30 रुपए
1-2 घंटे- 50 रुपए

2-4 घंटे- 70 रुपए

4-8 घंटे- 90 रुपए

8-12 घंटे- 110 रुपए
---------------------

कार पार्किंग सामान्य रेट

0-2 घंटे- 10 रुपए

2-4 घंटे- 20 रुपए
4-8 घंटे- 30 रुपए

नोट- पार्किंग की ये दरें वर्तमान में लागू हैं