28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी अस्पताल में पार्किंग कर्मचारियों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई

वायरल वीडियो में कर्मचारी युवक के कपड़े फाड़ते आ रहे नजर

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-11_21-43-35.jpg

भोपाल. जेपी अस्पताल परिसर में पार्किंग कर्मचारियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारी युवक के साथ मारपीट करते और उसके कपड़े फाड़ते नजर आ रहे हैं। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो मंगलवार रात रात डेढ़ बजे का है। हैरानी की बात यह है कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से पूरे मामले की शिकायत करने को कोई तैयार नहीं हुआ। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं मगर पार्किंग कर्मचारियों का आतंक इस कदर है कि कोई शिकायत करने के लिए सामने ही नही आता है।

नशे में थे कर्मचारी
वायरल वीडियो में अस्पताल के टॉयलेट में शराब की खाली बोतलें और गिलास पड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही एक परिजन ने बताया कि अस्पताल की पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारी भी हंगामे वाले दिन नशे में थे। रोजाना वे अस्पताल के ब्लॉक सी में गद्दे लगा कर सोते हैं। ऐसे में परिजन व उनके बच्चे शोर करें या आपस में बात करे तो यह लोग दबंगई दिखाते हैं। इस विवाद की भी यही वजह हो सकती है। जिसके चलते चार से पांच कर्मचारियों ने एक युवक को मिलकर पीटा।

इनका कहना यह
मामले में जांच कर कार्यवाही जरूर करेंगे। इस तरह की हरकत बेहद गलत है। परिसर में परिजनों व मरीजों की सिक्योरिटी के लिए गार्ड और पुलिस स्टाफ मौजूद रहता है।

-डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल

Story Loader