भोपाल. बसों में जेबकटी, सामान चोरी की वारदात नहीं थम रही हैं। हलालपुरा बस स्टैंड में बदमाशों ने यात्री अनिल जैन का बस में रखा बैग पार कर दिया। बैग में नकदी समेत 90 हजार रुपए का सामान था। कोहेफिजा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक करोंद निवासी अनिल जैन 3-4 जुलाई की रात तीन बजे जयपुर से भोपाल आए थे। हलालपुरा बस स्टैंड में बस खड़ी होने पर वह नीचे उतरे। पांच मिनट बाद वापस सीट पर गए तो बैग गायब था। बस में बैठे यात्रियों से पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने तुरंत ही पुलिस को शिकायत की। यात्री वाहनों में जेबकटी, चोरी करने वाले बदमाशों का गिरोह बस स्टैंड से बसों में सवार होता है। यहां आने वाली लंबे रूट की बसों से जैसे ही यात्री नीचे उतारता है, बदमाश मौका पाते ही वह सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं। शहर में यात्री वाहनों में चोरी,जेबकटी अपराधियों के लिए धंधा बन गया है। अधिकतर जेबकटों को वाहनों के चालक-कंडक्टर पहचानते हैं। पुलिस भी इनके अधिकतर गैंग को जानती है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।