14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को रायपुर के लिए भी चाहिए ‘वंदे भारत’ जैसी ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

छत्तीसगढ़ की ट्रेनों में वेटिंग, दिल्ली रूट खाली.....

2 min read
Google source verification
train_1.jpg

Vande Bharat

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए अभी दिल्ली रूट की सवारियां कम मिल रही हैं। वजह इस रूट पर कई एक्सप्रेस गाड़ियां हैं। जबकि, भोपाल से रायपुर-दुर्ग व भिलाई के लिए एक्सप्रेस गाड़ियों की कमी है। यदि वंदे भारत जैसी गाड़ियों को दिल्ली की बजाय छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक चलाया जाता तो इसे शुरुआत में ही यात्रियों की कमी का सामना न करना पड़ता। रानी कमलापति से छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई रेलवे स्टेशन तक केवल गोंडवाना, अमरकंटक एवं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का ही संचालन हो रहा है।

यात्रियों की संख्या कम

वंदे भारत में 5 अप्रेल को भी यात्रियों की संख्या कम है। 4 अप्रेल की रात 8 बजे तक इस ट्रेन में 500 से अधिक सीटें खाली दिखाई जा रही थीं, जबकि छत्तीसगढ़ जाने वाली कई ट्रेनों में दोपहर से ही सीट के लिए वेटिंग आने लगी थी।

आरकेएमपी से छत्तीसगढ़ के लिए रूट

-गोंडवाना एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।

औसत कोच पोजीशन

एसी फर्स्ट क्लास एक डिब्बा, एसी सेकंड क्लास दो डिब्बे, एसी थ्री चार डिब्बे स्लीपर नो कोच, चार सामान्य श्रेणी दो एसएलआर कोच। एक ट्रेन में 1368 सीटें

औसत यात्री संख्या

तीन ट्रेनों के जरिए प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इस रूट पर केवल तीन ट्रेनें हैं पर्याप्त यात्री उपलब्ध होने की पूरी संभावना है।

छत्तीसगढ़ रूट पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की ज्यादा जरूरत है। इस रूट पर केवल तीन ट्रेनें चल रहीं हैं जबकि यात्री संख्या आरकेएमपी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की तुलना में ज्यादा है। इस रूट पर हमेशा वेटिंग बनी रहती है।

नीतेश लाल, सदस्य, जोनल रेलवे उपयोगकर्ता समिति

आरकेएमपी से दिल्ली रूट

इस रूट पर वंदे भारत के अलावा हमसफर, दुरंतो, गरीब रथ, राजधानी, शताब्दी, पंजाब मेल, कर्नाटका एक्सप्रेस, श्रीधाम सुपरफास्ट, तेलंगाना एक्स., एपी एक्स., तमिलनाडु एक्स., गोंडवाना एक्स., गोवा एक्स., ग्रैंड ट्रंक एक्स., मालवा एक्स., दक्षिण एक्स., पातालकोट एक्स., पंजाब मेल, झेलम एक्स., संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, समता एक्स., केरला एक्स., मंगला दीप एक्स., सचखंड एक्स.।

औसत कोच पोजीशन

एसी फर्स्ट क्लास एक डिब्बा, एसी सेकंड क्लास दो डिब्बे, एसी थ्री चार डिब्बे स्लीपर नो कोच, चार सामान्य श्रेणी दो एसएलआर कोच। एक ट्रेन में - 1368 सीटें