हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, हबीबगंज के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट में पुणे, हावड़ा, कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इन 23 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे टेंडर भी जारी करेगा। आपको बता दें कि हबीबगंज स्टेशन के पुनर्विकास की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही इसके कमर्शियल रिडेवलपमेंट की लागत 350 करोड़ रुपए बताई जा रही है।