9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जल्द ही मिलेंगी ये 10 बड़ी सुविधाएं

भारतीय रेलवे के बहुप्रतीक्षित रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रोजेक्ट आखिरकार शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिस स्टेशन का सबसे पहले विकास किया जाएगा वो है भोपाल का हबीबगंज स्टेशन।

2 min read
Google source verification

image

Alka Jaiswal

Jan 18, 2017

Train

Train


भोपाल। भारतीय रेलवे के बहुप्रतीक्षित रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रोजेक्ट आखिरकार शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिस स्टेशन का सबसे पहले विकास किया जाएगा वो है भोपाल का हबीबगंज स्टेशन। यह पुनर्विकास का काम इस हफ्ते के अंत तक शुरू हो जाएगा।

हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, हबीबगंज के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट में पुणे, हावड़ा, कानपुर सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इन 23 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भारतीय रेलवे टेंडर भी जारी करेगा। आपको बता दें कि हबीबगंज स्टेशन के पुनर्विकास की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही इसके कमर्शियल रिडेवलपमेंट की लागत 350 करोड़ रुपए बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि इस पुनर्विकास के काम को पूरा होने में दो साल का समय लगेगा। भारतीय रेलवे देश में 400 स्टेशनों को शामिल करते हुए इस प्रस्तावित पुनर्विकास प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए कोशिश कर रहा है।

इस प्रोजेक्ट में आधुनिकीकरण और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को अपग्रेड करना शामिल है। भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट में जल्द ही रेलवे स्टेशनों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया है।


1. स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं।

2. स्टेशन परिसर में भीड़ मुक्त एंट्री और एक्ज़िट।

3. यात्रियों के आने और जाने की अलग व्यवस्था।

4. बस, मेट्रो, आदि जैसे सार्वजनिक/निजी परिवहन व्यवस्था के साथ एकीकरण

5. खानपान, शौचालय, क्लॉक रूम, पीने के पानी, एटीएम, फार्मेसी और इंटरनेट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं।


6. सभी वर्गों के पैसेंजर्स के अनुकूल अंतरराष्ट्रीय साइनेज।

7. रिटेल, शॉपिंग, हॉस्पिटैलिटी और फूड कोर्ट आदि जैसे अतिरिक्त सुविधाएं

8. हैलीपैड

9. मेडिकल सुविधाएं

10. ग्रीन बिल्डिंग, प्राकृतिक वेंटिलेशन और रोशनी के साथ

ये भी पढ़ें

image