1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों का जोरदार हंगामा, ये है वजह

MP News : राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो संचालित उड़ान में गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के यात्री तो भोपाल पहुंच गए, लेकिन उनका सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रह गया।

2 min read
Google source verification
Special flights start from Bhopal

Raja Bhoj International Airport

MP News : भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Raja Bhoj International Airport) पर इंडिगो संचालित उड़ान में गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के यात्री तो भोपाल पहुंच गए, लेकिन उनका सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रह गया। चेक इन और बोर्डिंग के बाद यात्रियों ने तसल्ली से अपनी सीट पर बैठकर उम्मीद की थी कि भोपाल में उन्हें सब कुछ सुरक्षित मिलेगा। यात्री को सूचित किया गया कि तकनीकी खराबी के चलते उनका सामान दिल्ली में ही छूट गया है।

इंडिगो(Indigo) एयरलाइंस ने इसे टेक्निकल ऑपरेशनल रीजन बताकर यात्रियों को उनका सामान अगली फ्लाइट से भोपाल में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया जिसके बाद यात्रियों का आक्रोश कम हो सका।

ये भी पढें- High alert पर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 50 से अधिक चार्टर्ड विमान पहली बार हैंगर में

कई यात्रियों ने दर्ज की ऑनलाइन शिकायत

मामले में डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से कई यात्रियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गई है। इंडिगो(Indigo की इस अजीब लापरवाही के चलते दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट ई-6-2172 से मंगलवार को यात्री बिना सामान के भोपाल एयरपोर्ट पहुंच गए थे। बताया जाता है कि यह फ्लाइट दिल्ली से शाम 4:45 बजे रवाना हुई थी और करीब 5:55 बजे भोपाल पहुंची। यात्रियों को फ्लाइट में लगभग एक घंटे की देरी का सामना भी करना पड़ा।

ये भी पढें - इंडिगो ने समर सीजन में जारी किया नया शेड्यूल, देखें लिस्ट

इंडिगो की दिल्ली उड़ानें टर्मिनल वन पर होंगी पार्क

राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने और आने वाली इंडिगो की सभी उड़ानें अब टर्मिनल-2 की जगह टर्मिनल-1 से संचालित होंगी। यह बदलाव 15 अप्रैल से लागू किया गया है। भोपाल से दिल्ली के लिए सुबह 7:10, दोपहर 4:50, रात 8:55 बजे जाने वाली फ्लाइट अब टर्मिनल-1 पर लैंड होंगी। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपने प्रस्थान और आगमन टर्मिनल की जानकारी वेबसाइट या एप से जरूर जांच लें।

इंडिगो अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 दोनों से उड़ानें संचालित करेगी। मंगलवार को इंडिगो की 6ई-2172 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट शाम 4:20 बजे से करीब एक घंटे 25 मिनट की देरी से पहुंची। जबकि, इंडिगो की ही 6ई-2791 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट रात 8:25 की जगह सवा घंटे की देरी से गई।

ये भी पढें - Flight : एमपी से शिर्डी-वाराणसी के लिए फिर शुरू होगी फ्लाइट!

10 से 15 यात्री हुए परेशान

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि करीब 10 से 15 यात्रियों का सामान छूटा है, जिसे जल्द ही मंगाया जा रहा है। चूंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रात की कुछ फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई है। इंडिगो ने भी यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनका सामान देर रात या अगले दिन सुबह तक भोपाल पहुंचा दिया जाएगा।