
railway lounge
MP News: एमपी के भोपाल रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल भवन में जल्द ही यात्रियों को लग्जरी होटल की तरह रेलवे लाउंज की सुविधा दी जाएगी। यहां एयर कंडीशन वेटिंग रूम में लाइव टेलीविजन और अनलिमिटेड बफेट जैसे इंतजाम किए जा रहे हैं। आइआरसीटीसी द्वारा संचालित पॉड होटल के बाद यह दूसरी सुविधा होगी जिसे प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए जल्द ही शुरू किया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि अलग-अलग श्रेणी में सामान्य शुल्क देकर यात्री और उनके परिवार इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में शुरू किए जा रहे एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्रियों को होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी, वो भी सिर्फ 50 रुपए में।
लाउंज को पारंपरिक वेटिंग रूम से एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां गेमिंग के भी ऑप्शन दिए गए हैं। यात्रियों, खासकर बच्चों और परिवारों के लिए लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे गेस की व्यवस्था की गई है, जिससे स्टेशन पर रुकना अब बोरियत भरा नहीं बल्कि एक अच्छा अनुभव बनेगा।
200 रुपए में यात्री अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का लाभ ले सकते हैं, जिसमें इडली-सांभर, बड़ा, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, वेज थाली जैसी कई स्वादिष्ट डिशेज शामिल हैं। इसके अलावा यहां सब्जी, पूरी, सलाद, खीर, सूप, चावल आदि शामिल हैं। इसके अलावा पिज्जा, बर्गर जैसी डिशेस ऑन डिमांड उपलब्ध रहेंगी।
लंबी यात्रा के बाद यदि यात्री खुद को तरोताजा करना चाहते हैं तो उनके लिए 100 रुपए में नहाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसमें तौलिया, शैपू और साबुन शामिल हैं। वहीं, जो यात्री अधिक प्राइवेट और शांत माहौल चाहते हैं उनके लिए 100 रुपए में वीआईपी एग्जीक्यूटिव लाउंज की भी सुविधा है, जिसमें रीक्लाइनर चेयर, गेम एक्टिविटी और स्नैक्स शामिल हैं।
Published on:
26 May 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
