15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धुंध ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, पातालकोट एक्सप्रेस हुई रि-शिड्यूल

पातालकोट एक्सप्रेस अब छिंदवाड़ा से अपने निर्धारित समय 10.15 बजे से 06 घंटा रि-शिड्यूल होकर अब शाम 04.15 बजे प्रस्थान करेगी

2 min read
Google source verification
patalcot

भोपाल। छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा - दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस काफी देरी से चलने के कारण सोमवार को पश्चिम मध्य रेल विभाग ने पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन को रि-शिड्यूल किया है। पातालकोट एक्सप्रेस अब छिंदवाड़ा से अपने निर्धारित समय 10.15 बजे से 06 घंटा रि-शिड्यूल होकर अब शाम 04.15 बजे प्रस्थान करेगी।

कोहरे से यातायात प्रभावित

राजधानी भोपाल सहित पूरे उत्तर भारत में पड़ रहे जोरदार कोहरे का सबसे यादा असर यातायात पर पड़ा है। सड़क से लेकर हवाई यातायात सब बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सुबह के समय राजधानी से इंदौर, जबलपुर, पुणे, मुंबई, सागर सहित विभिन्न स्थानों की ओर जाने वाली चार्टर्ड बसों से लेकर स्लीपर तक घंटों देरी से पहुंची। ट्रेनों का हाल सबसे ज्यादा खराब है। कई ट्रेनें 24 घंटे से अधिक देरी तक से चल रही हैं। कई टे्रनों को निरस्त तक करना पड़ा है, जबकि दर्जनों टे्रनें री-शेड्यूल की जा रही है। सोमवार को भोपाल आने वाली एवं यहां से जाने वाली चार टे्रनों को री-शेड्यूल किया गया, जबकि एक टे्रन निरस्त करनी पड़ी। नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी जैसी ट्रेन सोमवार को लगभग 10 घंटे की देरी से राजधानी पहुंची।

देर से चल रही ट्रेनें

हबीबगंज से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन कई घंटों की देरी से चल रही है। इधर भोपाल से मुंबई जाने वाली ट्रेनें लेट होने के कारण देरी से चल रही है। देरी के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है।

जनवरी में चल सकती है शीत लहर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अफगानिस्तान के ऊपर एक जबर्दस्त पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। हालांकि इसे राजधानी तक आने में 4 से 5 दिन तक लग सकते हैं। इसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ सकता है। अनुमान है कि राजधानी में सीजन की पहली शीत लहर चले। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 01 डिग्री सेल्सियस कम था।