8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मानसून में अचानक फैलने लगी ‘पेट की बीमारी’, इमरजेंसी में पहुंच रहे 600 मरीज

MP News: हमीदिया में प्रति दिन लगभग 450 से 475 और जेपी में 150 से 175 बुखार और पेट दर्द या बुखार के साथ पेट दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: मानसून आने के बाद भोपाल के सरकारी अस्पतालों में अन्य मौसमी बीमारियों के अलावा बुखार और पेट दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं। हमीदिया और जय प्रकाश जिला अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी में हर रोज लगभग 550 से 600 ऐसे मरीज आ रहे हैं।

हमीदिया में प्रति दिन लगभग 450 से 475 और जेपी में 150 से 175 बुखार और पेट दर्द या बुखार के साथ पेट दर्द के मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें सभी आयु के लोग है। बुखार व पेट दर्द से पीड़ितों में कुछ उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और हृदय संबंधित रोग के पुराने मरीज भी हैं। डॉक्टर इन्हें भर्ती होने की सलाह दे रहे है।

पानी उबाल कर पीएं

जेपी और हमीदिया के डॉक्टरों ने बताया कि बुखार व पेट दर्द के अधिकतर मरीज मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के हैं। पूछने से पता चलता है कि वे कोई भी पानी पी लेते हैं। दूषित पानी पीने या दूषित भोजन खाने से उन्हें पेट दर्द की समस्या हो रही है। ऐसे मरीजों को पानी उबालकर ठंडा करने और फिर उसे पीने की सलाह दी जा रही है। उन्हें पानी और खाने को साफ बर्तन में साफ जगह पर रखने की सलाह दी जा रही है।

अन्य मौसमी बीमारी के मरीज भी बढे़

एम्स, जेपी व हमीदिया के ओपीडी में हर रोज लगभग दो हजार से अधिक इन्फ्लुएंजा, जुकाम, कमजोरी के साथ गला, सिर और शरीर में दर्द से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इन मरीजों की संख्या में 20 से 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बारिश के मौसम में नए नए कीटाणु पनपते हैं, जो पानी को दूषित कर देते हैं। जब कोई वह दूषित पानी पीता है तो पेट दर्द की समस्या पैदा होती है। बरसात के मौसम में पानी को उबालकर पीना चाहिए। इस मौसम में ठंडा और गर्म के कारण लोगों को बुखार हो रहा है।- राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी जिला अस्पताल