script‘पत्रिका 40 अंडर 40’ के नाम घोषित | patrika 40 under 40 names announced | Patrika News

‘पत्रिका 40 अंडर 40’ के नाम घोषित

locationभोपालPublished: Mar 18, 2021 07:00:53 am

Submitted by:

Shailendra Sharma

पावर लिस्ट में मध्यप्रदेश के 40 लोग शामिल, समाज की बेहतरी व बदलाव के लिए काम

40_under_40.png

जयपुर। पत्रिका समूह के 66वें स्थापना दिवस से जुड़े आयोजनों की कड़ी में ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ की पहल के तहत मध्यप्रदेश की पावर लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे। चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी ज्यूरी की मदद भी ली गई है। इस लिस्ट के पहले संस्करण में विभिन्न श्रेणियों के तहत 40 वर्ष तक की उम्र वाले ऐसे प्रतिभाशाली 40 लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने हुनर, ज्ञान व कला का सकारात्मक उपयोग समाज की बेहतरी व बदलाव के लिए किया है। ‘पत्रिका 40 अंडर 40Ó लिस्ट में शामिल लोगों को पत्रिका के प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-दुनिया के रीडर्स और यूजर्स के एक बड़े वर्ग तक सशक्त अंदाज में पहुंचने का मौका भी मिलेगा। उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने से जुड़ी इस पहल के तहत प्रतिभाओं को आगे भी अवसर मिलेंगे।

राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी ज्यूरी

राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी में अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने और खासा अनुभव रखने वाली शख्सियतों को शामिल किया गया था-

1). प्रो. हिमांशु राय, निदेशक, आइआइएम, इंदौर
2). शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी, जोधपुर
3). दीपा मलिक, देश की पहली महिला पैरालिंपिक मैडलिस्ट
4). चेतना गाला सिन्हा, फाउंडर व चेयरपर्सन, माणदेशी महिला बैंक एवं माणदेशी फाउंडेशन
5). वरुण डुग्गीराला, को-फाउंडर एवं कंटेंट चीफ, द ग्लिच
6). कविता कुरुगंथी, सोशल एक्टिविस्ट और किसान प्रतिनिधि
7). मंजू शेखावत, शिक्षिका, सोशल वर्क व एनिमल वेलफेयर
8). शोभना नारायण, जानी मानी कथक गुरु
आइए मिलते हैं उनसे जिन्होंने किया है अलग काम, पावर लिस्ट में ये लोग शामिल-

1- डॉ.सत्यकांत त्रिवेदी,
उम्र – 35 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- हैल्थकेयर
मनोचिकित्सक हैं। परीक्षाओं क वक्त स्कूली छात्रों की काउंसलिंग करते हैं। नि:शुल्क मनोचिकित्सा शिविर भी लगाते हैं।
2- अशोक नायक,
उम्र- 35 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर
नि:शुल्क ब्लड बैंक चलाते हैं। 4 लाख से ज्यादा ब्लड डोनर जोड़ चुके हैं।

3- प्रतिभा पाल,
उम्र- 34 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- प्रशासनिक सेवा (ब्यूरोक्रेसी)
बेहतर एडमिनिट्रेशन के लिए चर्चित आइएएस अधिकारी। सतना में आयुक्त रहते प्रतियोगी परीक्षा के लिए क्लॉस लगवाई। खुद भी छात्रों को पढ़ाती थीं।
4- अविनाश लवानिया,
उम्र- 34 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- प्रशासनिक सेवा (ब्यूरोक्रेसी)
लॉकडाउन में बतौर भोपाल कलेक्टर गेहूं खरीद का काम संभाला। एमपी नंबर वन गेहूं खरीदवाला राज्य बना। सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड मिला।

5- आशीष सहवाल,
उम्र- 33 वर्ष, सिंगरौली
कैटेगरी- ई-बिजनेस
लॉकडाउन के दौरान आपदा में अवसर निकाला। किराने की छोटी सी दुकान से ई व्यवसायी बने। ऑनलाइन आर्डर लेकर घर-घर पहुंचाते हैं। अब कई काउंटर खोले।
6- नवीन कृष्ण राय,
उम्र – 27 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- मैनेजमेंट स्किल्स
व्यवसाय विकास प्रबंधक के तौर पर आइआइएम इंदौर में कार्यरत। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अटेनडेंस वीथ सेल्फी पहल की। रुरल यूथ लीडरशीप प्रोग्राम चलाया।
7- अक्षत खंपरिया,
उम्र- 32 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- स्पोट्र्स
शतरंज में अंतरराष्ट्रीय मास्टर नाम हासिल करने वाले मध्यभारत के पहले खिलाड़ी। 100 से अधिक राष्ट्रीय और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलीं।

8- प्रकाश प्रजापति,
उम्र- 23 वर्ष, सीधी
कैटेगरी- स्पोट्र्स
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेला। दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, भूटान में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। लड़कियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया।
9 –मेघा परमार,
उम्र- 25 वर्ष, सिहोर
कैटेगरी – स्पोट्र्स
एक छोटे से गांव में जन्मी और माउंट एवरेस्ट तक पहुंची।

10- डॉ.जितेन्द्र चौहान,
उम्र- 39 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- हेल्थकेयर
डायबिटिज से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। गरीबों को नि:शुल्क दवा देते हैं।
11- तजवर खान,
उम्र- 37 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- फैशन
फैशन डिजाइनर जो कई बड़े शोज के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। बच्चों को फैशन डिजाइनिंग पढ़ाती हैं।

12- सोनाली गुप्ता,
उम्र- 29 वर्ष, शहडोल
कैटेगरी- प्रशासनिक सेवा (ब्यूरोक्रेसी)
बतौर डीएसपी लापता नाबालिग लड़कियों की बरामदगी की (छह महीनें में 133 नाबालिग की बरामदगी)। कई बच्चियों को मानव तस्करी से बचाया।
13– तथागत बारोड,
उम्र- 30 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- एग्रीकल्चर एंड रूरल बिजनेस
आईआईटी मुम्बई से एक गांव में जाकर आर्गेनिक फार्मिंग के लिए किसान प्रोजेक्ट शुरू किया। किसानों को स्टार्टअप से जोड़ा।
14- नीलेश यादव,
उम्र- 37 वर्ष, होशंगाबाद
कैटेगरी- सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर (एनजीओ)
एनजीओ के माध्यम से पर्यावरण वर्मीकम्पोस्ट, पशुपालन, कृषि के संरक्षण के लिए काम करते हैं।

15– प्रफुल्ल बिल्लौरे,
उम्र – 25 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- सोशल मीडिया
23 साल की उम्र में छोटा सा चाय का ठेला शुरू करके सेलेब्रेटी चायवाले के रूप में पहचान बनाई।
16—पराग सागर,
उम्र – 31 वर्ष, जबलपुर
कैटेगरी- एजुकेशन
नर्मदा नदी के ग्वारी घाट पर दीपक-फूल बेचनेवाले गरीब बच्चों को आठ साल से शिक्षा दे रहे हैं।

17—शुभम श्रीवास्तव,
उम्र – 31 वर्ष, सागर
कैटेगरी- सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर बुन्देलखण्ड की संस्कृति, इतिहास, धर्म-दर्शन का प्रस्तुतीकरण, हजारों में फॉलोअर्स।

18- पंकज उसर्ते,
उम्र – 33 वर्ष, अमला (बैतूल)
कैटेगरी- सोशल वर्क एंड पब्लिक वेल्फेयर (एनजीओ)
पर्यावरण, गरीबों को भोजन, महिला जागरूकता, रक्तदान के लिए कार्यरत।आठ दोस्तों के के समूह से शुरूआत, अब संगठन के रूप में सोशल वर्क।
19- शिरीन आनंद दुबे,
उम्र – 30 वर्ष, छिंदवाड़ा
कैटेगरी – लिटरेचर, आर्ट एंड कल्चर
साहित्य, कला और संस्कृति के लिए 500 से अधिक स्टेज शो और लगभग 7000 स्ट्रीट प्ले किए हैं।

20 – ज्वलंत शाह,
उम्र – 28 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- रिसर्च एंड इनोवेशन
आइआइटीयन ने नौकरी छोड़कर संगठन बनाया, कचरे से घर पर ही खाद बनाने इनोवेशन किया। सोशल मीडिया से लोगों को जोड़ा।
21 — डॉ. श्रीकांत गनवर,
उम्र- 27 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- रिसर्च एंड इनोवेशन
कोरोनाकाल में बिना छुए हाथ-पैर सैनेटाइज करने के उपकरण बनाए और लोगों को जागरूक किया।

22– अमी खमानी,
उम्र – 28 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- स्पोट्र्स
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्नूकर में नाम रोशन किया।
२३– राघव एस देवेस्थले,
उम्र – 32 वर्ष, महेश्वर (खरगोन)
कैटेगरी- एग्रीकल्चर एंड रूरल बिजनेस
छोटे खेतों में फसल योजना और प्रबंधन के लिए सोलर ड्रायर के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाई।

24– महेन्द्र सिंह,
उम्र – 34 वर्ष, सतना
कैटेगरी- एजुकेशन
पैरा स्पोट्र्स पर्सन हैं। अपने गांव के गरीब स्टूडेंट्स को शिक्षित करते हैं।
25- रितेश चौरसिया,
उम्र – 36 वर्ष, जबलपुर
कैटेगरी – रिसर्च एंड इनोवेशन
कोरोनाकाल में बांस से फुट सैनेटाइजर बनाए जो सस्ते भी हैं। अब बांस की सेल्फी स्टिक इनोवेट की है।

26- आरोही मुंशी,
उम्र – 25 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- लिटरेचर, आर्ट एंड कल्चर
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना, स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण देकर नृत्यकला को बढ़ावा।
27– प्रियदर्शनी सिंह,
उम्र – 32 वर्ष, दतिया
कैटेगरी- प्रशासनिक सेवा (ब्यूरोक्रेसी)
बड़े वन भूमि क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने में सफल रहीं। बतौर पीसीसीएफ (वन बल) काम को सराहा गया।

28–नैना जैन,
उम्र – 35 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- फैशन
नेशनल शोज के साथकई फिल्मी और टीवी कलाकारों की ड्रेस भी डिजाइन कर चुकी हैं।
29–प्रशांत राव,
उम्र – 21 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- सोशल वर्क एंड पब्लिक वेल्फेयर
कोरोनाकाल में संक्रमण से बचानेवाली टनल बनाई। कच्ची बस्तियों में लोगों को साक्षर भी करते हैं।

30–कपिल सोनी,
उम्र – 14 वर्ष, कटनी
कैटेगरी- रिसर्च व इनोवेशन
दसवीं के छात्र हैं। रेडियो नियंत्रित ग्लाइडर टाइप मॉडल बनाया है।
31–कनिका टेकरीवाल,
उम्र – 32 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- कॉमर्स मैन्युफेक्चररिंग एंड इंडस्ट्रीज
एविएशन इंडस्ट्रीज से जुड़़ी हुई हैं। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हैं।

32–मीनाक्षी सोनी,
उम्र -36 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- वीमन एम्पावरमेंट
खाद्य सलाहकार हैं। महिलाओं को घर से व्यवसाय शुरू करवाने के लिए नि:शुल्क कार्यशालाएं चलाती हैं।
33– महेश तिवारी,
उम्र – 30 वर्ष, सागर
कैटेगरी – एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट
ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। आठ हजार से अधिक पौधे लगाए, सार-संभाल की, इनमें 90 फीसदी पनपे भी।
34- आकाश दुबे,
उम्र – 38 वर्ष, भोपाल
कैटेगरी- ट्रेवल
प्रकृति और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। देश-विदेश में भ्रमण करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

35- करिश्मा कोतवाल,
उम्र – 28 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- न्यूज एंड मीडिया
फेक न्यूज रोकने के लिए प्रयासरत। गूगल ने ट्रेनिंग के लिए इन्हें चुना था। जागरूकता के लिए वर्कशॉप करती हैं।
36– अमन सिंह राठौड़,
उम्र – 33 वर्ष, दतिया
कैटेगरी- प्रशासनिक सेवा (ब्यूरोक्रेसी)
लॉकडाउन के दौरान दतिया एसपी रहते समन्वित प्रयासों से मजदूरों के लिए भोजन, पानी, दवा और परिवहन की व्यवस्था करवाई।
37 — ब्रजेश मिश्रा,
उम्र -40 वर्ष, सागर
कैटेगरी- एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट
जल, वन और पक्षी संरक्षण के लिए कार्यरत। करीब 10 एकड़ बंजर पहाड़ पर पौधरोपण। पलाश के वृक्ष संरक्षण में भी सक्रिय।
38–कीर्ति जोशी,
उम्र – 36 वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- फाइनेंस
इंदौर सीए एसोसिएशन के चेयरमैन। जीएसटी पर 200 से अधिक नि:शुल्क सेमिनार करके हजारों व्यापारियों को जागरूक किया।
39 —डॉ. आलोक मांदलिया,
उम्र – ३९ वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- हैल्थकेयर
न्यूरोसर्जन हैं। न्यूरो से संबंधित बीमारियों के लिए नि:शुल्क कैंप लगाते हैं। कई अवाड्र्स से सम्मानित।

40– यश यादव,
उम्र – २६ वर्ष, इंदौर
कैटेगरी- एजुकेशन
योग ट्रेनर हैं। कच्ची बस्ती के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं। अन्य स्किल्स भी सिखाते हैं।
‘पत्रिका 40 अंडर 40’… यह एक नई शुरुआत है…प्रतिभाओं के लिए अभी और भी अवसर हैं…. पढ़ते रहिए ‘पत्रिका’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो