
मां की प्रेरणा से बने रंगकर्मी, अब सुपरहिट फिल्मों में कर रहे रोल
भोपाल। काबिलियत हो तो आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है। यह बात राजधानी के होनहार युवा अपूर्व शुक्ला की जिंदगी पर सटीक बैठती है। बचपन से रंगमंच से जुड़े अपूर्व महज 31 साल की उम्र में एक दर्जन से ज्यादा सीरियल और सुपरहित फिल्म चक्रव्यूह, सत्याग्रह, गंगाजल, तबादला आदि में प्रकाश झा, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, सिद्धार्थ रॉय आदि के साथ काम कर चुके हैं।
सोनी और जीटीवी पर प्रसारित होने वाले एक दर्जन से अधिक सीरियल में अभिनय कर चुके अपूर्व की कहानी यह खत्म नहीं होती है, रंगमंच पर भी जलबा बिखेर चुके हैं। अपूर्व कुछ शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं, जिसमें उबन्तु प्रमुख है। अपूर्व की मां चाहती थी कि अपूर्व अभिनेता बने।
शॉर्ट फिल्मों का किया निर्देशन
अपूर्व कुछ शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं, जिसमें उबन्तु प्रमुख है। यह शॉर्ट फिल्म सर्व विकास की थीम पर आधारित है। इस मूवी का प्रदर्शन पहली बार ओरछा फिल्म फेस्टिवल में किया गया, जिसके लिए केन्द्र राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और फिल्म अभिनेता रजत कपूर, फिल्म निर्देशक केतन आनंद, राजा बुंदेला, सुष्मिा मुखर्जी ने सम्मानित किया। सोनी और जीटीवी पर प्रसारित होने वाले एक दर्जन से अधिक सीरियल में अभिनय कर चुके अपूर्व रंगमंच पर भी जलबा बिखेर चुके हैं।
मां की मौत से रुका 'मौत के साये में नाटक
अपूर्व ने 'मौत के साय में नाटक का भी निर्देशन किया है। सात सितंबर 2018 को जनजाति संग्रहालय में इस नाटक का प्रदर्शन होने वाला था, लेकिन अचानक मां की मौत होने के कारण शो कैंसिल करना पड़ा। जल्द ही फिर से इस नाटक का मंचन करेंगे।
मां का सपना पूरा करने जुड़े रंगमंच से
अपूर्व ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच पाएंगे, लेकिन उनकी मां चाहती थी कि अपूर्व अभिनेता बने। मां ने की अपूर्व की मुलाकात सुप्रसिद्ध रंगकर्मी आलोक चटर्जी से कराई। चटर्जी के नेतृत्व में कला मंच की बारीकियां सीखीं।
Published on:
05 Oct 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
