11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाली से खुशहाली लाने के लिए राजधानी किया पौधरोपण, पत्रिका अभियान के तहत रोपे गए सैकड़ों पौधे…

पत्रिका अभियान के तहत मंत्री विश्वास सारंग की उपस्थिति में रोपे गए 150 से अधिक पौधे...

3 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, patrika campaign, save tree, tree, save enviroment, enviroment, harit pradesh abhiyan, green bhopal,

पत्रिका अभियान

भोपाल। जल संरक्षण अभियान 'अमृतं जलम्' में इस साल लोगों की बड़ी भागीदारी के बाद अब पत्रिका समूह ने सामाजिक सरोकारों की कड़ी में 8 जुलाई से एक और अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत हरियाली से खुशहाली लाने के लिए इस मानसून में जनसहभागिता से देशभर में लाखों फलदार-फूलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।
इसी के तहत रविवार को सुबह 8.30 बजे से एेशबाग स्थित राजा खुशवक्त राय सक्सेना की बावड़ी में पौधरोपण किया गया। जहां मुख्य अतिथि राज्य के रूप में मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे। यहां लगभग 150 पौधे रोपे गए।

Bhopal news,
bhopal patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
patrika campaign
,
save
tree
, tree, save
enviroment
, enviroment, harit pradesh abhiyan,
Green bhopal
, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/08/006_3069503-m.jpg">

यह अभियान राजस्थान में 'हरयाळो राजस्थान' और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 'हरित प्रदेश' के नाम से संचालित किया जाना है। पत्रिका की आवाज पर कार्यक्रम में पांच राज्यों के हजारों लोग शामिल होंगे, इनमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल रहेेंगे।

वहीं भोपाल में रविवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर इनके संरक्षण की शपथ भी ली। रविवार को हुए इस कार्यक्रम में वन विभाग, स्थानीय निकाय, स्थानीय संस्थाओं की ओर से सहयोग किया गया। हरित प्रदेश में नवीन नगर बावड़ी में किया गया पौध रोपण।

Bhopal News , bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, patrika campaign, save tree, tree,
save enviroment
, enviroment, harit pradesh abhiyan, green bhopal, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/08/003_3069503-m.jpg">

प्रकृति संरक्षण के इस अभियान की शुरुआत 2005 में तत्कालीन उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत और पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी द्वारा की गई। हर साल मानसून में यह अभियान चलता है। 2017 तक 17 हजार से अधिक स्थानों पर 13 लाख से अधिक पौधों का रोपण हुआ।

पौधे लगाना ही नहीं, संरक्षण भी जरूरी : 'द लासेंट' की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 10 लाख से अधिक भारतीय वायु प्रदूषण से जनित रोगों के कारण मारे जाते हैं। जब पेड़ नहीं होंगे तो हम स्वच्छ वातावरण में श्वांस नहीं ले पाएंगे। ऐसे में न केवल अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा, बल्कि पेड़-पौधों का संरक्षण भी करना होगा।

इसलिए जरूरी है पेड़ लगाना
- दुनिया में 422 पेड़ है हर इंसान पर
- 28 पेड़ प्रति व्यक्ति बचे हैं भारत में
- अंधाधुंध कटाई के कारण लगातार गिर रही है संख्या
- 5 अरब पौधे लगाए जाते हैं हर साल विश्व में
- 10 अरब पेड़ हर साल दुनिया में काटे जाते हैं
- प्राकृतिक संरचनाओं को मूल स्वरूप में बनाए रखने के लिए
- वनस्पति प्रजातियों को विलुप्त होने से रोकने के लिए

2005 से लगातार...
2005 से जारी अभियान
17 हजार से अधिक स्थानों पर
13 लाख से अधिक पौधरोपण