
कांग्रेस पार्टी के कद्दवार नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आज दिग्विजय सिंह भोपाल स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से मुतातिब हो रहे थे। इसी दौरान पत्रिका संवाददाता रूपेश मिश्रा ने दिग्विजय सिंह से सिद्धार्थ तिवारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया जाननी चाही। जिस पर उन्होंने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बेहत दुख है कि वो भाजपा से जाकर मिल गया।
सवाल- श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ भाजपा से जा मिले, क्या कहेंगे?
जवाब- मुझे दुख है..मुझे बेहद दुख है..श्रीनिवास तिवारी और मेरे संबंध आप जानते हैं कि कितने निकट के थे। विंध्य के मेरे लिए दो सबसे बड़े नेता थे। श्रीनिवास तिवारी और अर्जुन सिंह, दोनों ही अद्भुत नेता थे। श्री निवास तिवारी और मेरे संबंध तो ऐसे रहे हैं कि मैं रीवा में किसी और के घर खाना खाने नहीं जाता था। केवल सुंदरलाल तिवारी और उनके पुत्र सिद्धार्थ के घर पर जाता था। सिद्धार्थ ने बेहद गलती है। वो उनके साथ गया है जिनका जीवनभर श्रीनिवास तिवारी ने विरोध किया है। उन्होंने क्या- क्या नहीं कहा है सिद्धार्थ तिवारी के पिता और दादा को। जिसकी वजह से सिद्धार्थ तिवारी आज बड़ा कूद रहे हैं। शर्म आनी चाहिए उसको। मुझे दुख है अच्छा खासा लड़का मेहनत करता था। उसे अवसर मिलता। ठीक है..टिकट नहीं मिला तो नहीं मिला। अब टिकट मिल गया तो क्या वो जीत ही जाएगा।
वर्षों की विरासत छोड़ हाल ही में थामा भाजपा का दामन
बता दें सिद्धार्थ तिवारी ने हालही में कांग्रेस पार्टी के अपने वर्षों पुराने संबंधों से किनारा कर कमल के पहलुओं में जा बैठे। और भाजपा ने उन्हें त्योंथर से टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है। लिहाजा तमाम लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सिद्धार्थ ये रण जीत पाएंगे। क्योंकि सिद्धार्थ के लिए ये सिर्फ सियासी रण नहीं बल्कि सियासी भविष्य की अग्निपरीक्षा है। यदि पास हुए तो भविष्य को लेकर उम्मीदें और जागेंगी और यदि फेल हुए तो क्या हश्र होगा ये किसी से छिपा नहीं है।
Updated on:
23 Oct 2023 09:57 pm
Published on:
23 Oct 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
