
पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत जनादेश यात्रा का रथ मंगलवार को भोपाल के गोविंदपुरा और बैरसिया विधानसभा क्षेत्रों में घूमा। यहां पर नागरिकों ने रथ का स्वागत किया। रथ के माध्यम से मतदाताओं को 17 नवंबर को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कई जगह मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ भी ली।
सारे काम छोडक़र करेंगे मतदान, निभाएंगे जिम्मेदारी
म तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए पत्रिका जागो जनमत के तहत जनादेश यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भोपाल के गोङ्क्षवदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रथ ने भ्रमण किया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान इंद्रपुरी के शहीद भगत ङ्क्षसह मार्केट में जनादेश यात्रा पहुंची। यहां अनेक लोगों ने मतदान का संकल्प लिया और कहा कि वे सारे काम छोडक़र मतदान करेंगे और योग्य प्रत्याशी चुनेंगे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। इस मौके पर मौजूद मतदाताओं ने यह भी संकल्प लिया कि वे मतदान अवश्य करेंगे साथ ही अपने घर परिवार, परिजन, आस पड़ोस को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान पत्रिका द्वारा निकाली जा रही जनादेश यात्रा की सराहना की।
बैरसिया में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
पत्रिका जनादेश यात्रा का रथ मंगलवार को बैरसिया विधानसभा के उस पड़ाव पर पहुंचा जहां से इस विस क्षेत्र की शुरूआत होती है। राजधानी में निशातपुरा से थोड़ा आगे जाते ही लांबाखेड़ा से बैरसिया विधानसभा लग जाती है। यहां के लोगों को सडक़, पानी बिजली से लेकर सभी की दरकार है। विधानसभा के इस हिस्से में ईंटखेड़ी से लेकर अरवलिया सहित रतुआ और आगे की पंचायतों में काफी कॉलोनी कट गईं, लेकिन लोगों को आज भी सडक़ पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
मुख्य बैरसिया में पंचायतें काफी हैं, यहां ललरिया क्षेत्र में स्थिति खराब है। इस विधानसभा के कई लोग मंगलवार को पत्रिका की जनादेश यात्रा में शामिल हुए और अधिक से अधिक वोट करने की अपील लोगों से की। सभी ने मतदान करने की शपथ ली।
Updated on:
15 Nov 2023 07:24 am
Published on:
15 Nov 2023 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
