
patrika special campaign
भोपाल. पत्रिका की ओर से आयोजित हेल्थ कर्निवल हमराह में लोग फिटनेस के लिए अवेयर हो रहे हैं। हमेशा की तरह इस रविवार को शहरवासी सुबह 5.30 बजे से हमराह में शामिल होने पहुंचे।
शुरुआत में जुंबा क्लास में लोगों ने म्यूजिक की बीट्स पर डांस किया। फिर बारी आई रोपस्किपिंग की जिसमें गल्र्स और बच्चों ने खूब इंजॉय किया। धीरे-धीरे मस्ती की यह पाठशाला बढ़ती गई और लोगों ने गली क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और साइक्लिंग में भी हाथ आजमाए।
हुल्ला हुप्स से अपनी बॉडी को फिट किया तो योग कर मन का शांति प्रदान की। युवा हो या बुर्जुन सभी इस फिटनेस के कार्निवल में अपने आप को चेयर करते दिखे। गली क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने की होड़ दिखी तो वहीं कोई अपनी उंगलियों के सहारे फुटबॉल खुमाता दिखा। महिलाओं ने रोप स्किपिंग में अपनी बॉडी को फिट किया।
स्टूडेंट्स ने मतदान के लिए किया नुक्कड़
हमराह में इस बार एमके पोंडा इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स भी इस इवेंट के गवाह बने। उन्होंने मतदान जागरुकता रैली निकाली। स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने मंच पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इंस्टीट्यूट के मनीष सोनी ने भी गिटार बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इस दौरान पंजाबी और हिंदी मूवी के चुनिंदा गीतों को लोगों के सामने पेश किया।
बच्चों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
फिर बारी आई हर्षित एंड धर्म डांस अकादमी (एचडी) एचडी डांस क्लब के बच्चों की, जिन्होंने अपने हैरतअंगेज करतबों से यहां मौजूद लोगों को अपने दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। कोई सिर के बल जमीन पर खड़ा हुआ तो कोई हवा में ही बॉडी को घुमाने लगा। चारों ओर उत्साह और जुनून ही छाया रहा। शहर के राइडर्स भी अपने साइकिल स्टंट दिखाने में पीछे नहीं रहे उन्होंने साइकिल से कई हैतअंगेज स्टंट दिखाए।
परफेक्ट अकादमी के स्केटर्स छाए
इस दौरान परफेक्ट स्केटिंग अकादमी के स्केटर्स भी छाए रहे। इस दौरान 5 से लेकर 8 साल के नन्हें स्केटर्स ने रोड स्केटिंग से सभी को रोमांचित कर दिया। उनके कोच अनिल वर्मा भी मौजूद रहे।
गायत्री परिवार ने बताया हवन का महत्व : हमराह में इस बार गायत्री परिवार के लोग भी जुड़े। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद लोगों को पर्यावरण स्वच्छता के लिए हवन और यज्ञ का महत्व बताया।
Published on:
06 May 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
