
MP Patwari Bharti 2023 : मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दिया है। पहले यह 19 जनवरी नियत की गई थी, यानि पटवारी और ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के 9073 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। एमपी पटवारी भर्ती के लिए जो कैंडिडेट आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके पास अब मौका है। वे एमपी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल लगातार सर्वर डाउन होने की वजह से लाखों अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके थे। अभ्यर्थियों ने इस संबंध में चयन मंडल के अधिकारियों से भी संपर्क किया। आखिरी दिन गुरुवार शाम तक 100 से अधिक फोन कॉल मंडल के पास पहुंचे थे।
अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद बोर्ड ने तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू की गई थी। अब तक 7 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। कर्मचारी चयन मंडल की संचालक षणमुख प्रिया मिश्रा ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आवेदनों की सही जानकारी मिल सकेगी। पटवारी के 6,755 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
ऐसे करें आवेदन
एमपी व्यापम पटवारी भर्ती के लिए आवेदन दो तरह से कर सकते हैं। पहला है कैफे कियॉस्क पर जाकर और दूसरा खुद से एमपी ऑनलाइन mponline.gov.in के माध्यम से। यदि आप कियोस्क से फॉर्म भर रहे हैं तो कियोस्क से कंप्यूटराइज्ड आवेदन पत्र के साथ ही रसीद जरूर ले लें।
परीक्षा 15 मार्च से
परीक्षा 15 मार्च 2023 से दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी।
Published on:
19 Jan 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
