
देवेंद्र शर्मा, भोपाल. यदि आप हर साल बिजली के नए उपकरण खरीद रहे हैं लेकिन, बिजली कनेक्शन का भार नहीं बढ़ा रहे हैं तो वोल्टेज की गड़बड़ी या फिर बिजली उपकरणों के शॉट होने का खतरा बढ़ सकता है। राजधानी के लगभग हर दूसरे घर में बिजली उपभोक्ता हर साल नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद रहे हैं। लेकिन, बिजली का भार नहीं बढ़वा रहे हैं। एक से दो किलोवॉट के कनेक्शन पर पांच किलोवॉट या इससे अधिक भार के बिजली उपकरण चला रहे हैं। घर-दुकान में वोल्टेज की अनियमितता का बढ़ा लोड एक बड़ा कारण है। खास यह है कि विजिलेंस की जांच में ये बढ़ा हुआ भार जुर्माने का सबब भी बन सकता है।
6 महीने में एक बार कम करवा सकते हैं लोड: अगर आपका कनेक्शन पांच किलोवाट का है और खपत कम है तो लोड बदलवाएं। इसके लिए आवेदन देना होगा। इसमें पुराने बिल का रिकॉर्ड दिखाते हुए बताना होगा कि बिजली की खपत निर्धारित लोड से कम है।
तीन लाख से ज्यादा उपभोक्ता अधिक भार चला रहे
शहर में कुल पांच लाख बिजली उपभोक्ताओं में से तीन लाख से अधिक तय भार से दो किलोवॉट तक अधिक भार चला रहे हैं। इसका नुकसान उनके बिजली उपकरणों, अनियिमित वोल्टेज के तौर पर तो हो ही रहा है। बिजली कंपनी भी संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए भार की सही गणना नहीं कर पा रही।
उपभोक्ता वेबसाइट पर ऑनलाइन बढ़वा सकते हैं भार
उपमहाप्रबंधक बिजली कंपनी एमएल निकरवार का कहना है कि कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की जा सकती है। प्रति किलोवॉट 1000 रुपए सुरक्षा निधि के साथ सप्लाई अफोरडेबल चार्ज भी जमा करना होता है। गौरतलब है कि विभाग की विजिलेंस की जांच में बढ़ा हुआ बिजली भार पर जुर्माने का प्रावधान है।
शॉर्ट होते हैं उपकरण
बिजली कनेक्शन के समय बिजली कंपनी की टीम उपभोक्ता के परिसर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व कनेक्शनों की जांच करती है। तय भार के अनुसार कनेक्शन होता है। इसके बाद नए उपकरणों के साथ भार बढ़ता है। तय नियम के अनुसार भार बढ़वाना चाहिए, लेकिन घरेलू उपभोक्ता ऐसा नहीं कराते। यही वजह है कि कई बार अनियमित वोल्टेज और उपकरण शॉर्ट होने की स्थिति बनती है।
इस तरह बढ़ रहा भार
75 वॉट का पंखा
40 वॉट की ट्यूबलाइट
250 वॉट फ्रीज
450 वॉट कूलर
250 वॉट कंप्यूटर
10 वॉट छोटे लैंप
1500 वॉट एसी
750 वॉट मिक्सर
600 वॉट वॉशिंग मशीन
1000 वॉट टिल्लू पंप
(नोट: बिजली बिल पर भार दर्ज होता है। इसके अनुसार आंकलित कर देखने के बाद अधिक बिल आ रहा है तो भार बढ़वाएं)
Published on:
16 Dec 2022 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
