28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतपुरी कॉलोनी के लोगों को चाहिए पार्क, नर्मदा जल

पार्क बदहाल होने से बच्चों के खेलने बुजुर्गों के बैठने तक की नहीं है जगहराजधानी भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र की अमृतपुरी कॉलोनी के रहवासी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान हैं। यहां लोगों को पार्क तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वार्ड 61 में आने वाली यह कॉलीनी 24 साल बाद भी नगर निगम में शामिल नहीं हो पाई, जिससे लोगों को टैक्स तो भरना पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं से महरूम हैं। इनका कहना है कि हम लोग सरकार को सभी तरह का टैक्स देते हैं, इसके बाद भी कॉलोनी में साफ-सफाई तक नहीं होती।

2 min read
Google source verification
amritpuri_phto.jpg

यहां के रहवासियों को नर्मदा जल भी नहीं मिल पा रहा है, जिससे गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर भारी परेशानी का सामाना करना पड़ता है। पानी नहीं मिलने पर लोग टैंकर मंगवाकर प्यास बुझाते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार नगर निगम के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद और विधायक तक को अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कॉलोनी के रहवसियों ने बताया जनप्रतिनिधि चुनाव के पहले विकास कार्यों का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव होते ही भूल जाते हैं। अगले चुनाव के पहले फिर याद आती है। स्ट्रीट लाइट, पानी, सडक़ आदि की व्यवस्था खुद करनी पड़ती है।

नर्मदा जल के सप्लाई किए जाने की मांग
कॉलोनी के रहवासियों ने नर्मदा जल की सप्लाई किए जाने की मांग की है। इनका कहना है कि कॉलोनी की टंकी तक नर्मदा जल सप्लाई के लिए पाइप लाइन डाली गई है, पर सप्लाई नहीं की जा रही है। इससे गर्मी के दिनों में में पानी को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पार्क के नाम पर सिर्फ खाली जगह पड़ी है
कॉलोनी में पार्क के लिए खाली जगह पड़ी है। यह गड्ढेनुमा होने से बारिश में पानी भर जाता है, जिससे कॉलोनी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां बच्चों को खेलने के लिए झूले, फिसल पट्टी तक नहीं है। पाथवे, कुर्सी भी नहीं है, जहां लोग सुबह शाम चल सकें या बैठ जाएं।

हमारे घर के सामने पार्क है। यह बदहाल होने और गड्ढे जैसा होने से बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। इसके कारण हमारे घरों में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतु घुस जाते हैं। इससे दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। गंदगी और बदबू से परेशानी होती है।
सरिता सावले, रहवासी, अमृतपुरी

हमारी कॉलोनी के रहवासियों को नर्मदा जल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जबकि शहर में वर्षों से लोगों को नर्मदा जल की सप्लाई की जा रही है। पार्क में लगा हैंडपंप वर्षों से बंद पड़ा है। इससे हम लोगों को गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने पर टैंकर बुलाना पड़ता है।
गिरजा कुलरकार, अमृतपुरी

हमारी कॉलोनी में पार्क के नाम पर सिर्फ खाली जगह पड़ी है। यहां डवलप के नाम पर कुछ भी नहीं है। न तो बच्चों को खेलने की जगह है न ही बुजुर्गों, महिलाओं को सुबह-शाम टहलने की जगह है। गंदगी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं।
अंजू तिवारी, रहवासी, अमृतपुरी

कॉलोनी की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। नर्मदा जल नहीं मिलने के कारण गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्क बदहाल होने से भारी परेशानी हो रही है।
लच्छू लोहिया, रहवासी, अमृतपुरी

कॉलोनी के पार्क में कचरा जमा हुआ है। यहां दिन भर आवारा मवेशी जमे रहते हैं, जो गंदगी फैलाते हैं। पार्क से उठने वाली बदबू और गंदगी के कारण घर के बाहर बैठना मुश्किल हो रहा है।
आरडी सोलंकी, अमृतपुरी

कॉलोनी की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। कॉलोनी के बदहाल पार्क को संवारना चाहिए। जिससे यहां के बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को घूमने फिरने की जगह मिल सके। नर्मदा जल की सप्लाई होनी चाहिए।
श्रवण कापरने, रहवासी, अमृतपुरी