12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से ज्यादा उमस से बेहाल हुए लोग, 21 जून से होगी झमाझम बारिश, जानिये कब करनी है बोवनी

वैसे तो सामान्यता 4 ईंच तक बारिश होने के बाद बोवनी करना फायदेमंद होता है, लेकिन रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण किसान भी बोवनी करने से डर रहे हैं.

2 min read
Google source verification
barrish.jpg

भोपाल. प्रदेश में रूक-रूककर हो रही कुछ देर के लिए बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है, क्योंकि भीषण गर्मी के बाद हल्की फुल्की बारिश से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में जब तक झमाझम बारिश नहीं होगी, तब तक गर्मी से राहत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। वैसे तो शुक्रवार रात के बाद शनिवार सुबह भी कई स्थानों पर बारिश हुई। लेकिन इससे अभी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री तो हो गई है, लेकिन बारिश रिमझिम और रूक-रूककर होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, वैसे तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि 17-18 तारीख से जोरदार बारिश होगी, लेकिन जितनी बारिश होना चाहिए थी, उतनी नहीं हुई, ऐसे में मौसम विभाग द्वारा माना जा रहा है कि प्रदेश में 21 जून से अच्छी बारिश होने लगेगी, जिससे निश्चित ही बड़े शहरों सहित लगभग सभी जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

बोवनी भी कर सकेंगे किसान
वैसे तो सामान्यता 4 ईंच तक बारिश होने के बाद बोवनी करना फायदेमंद होता है, लेकिन रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण किसान भी बोवनी करने से डर रहे हैं, क्योंकि अगर खेतों में पर्याप्त नमी नहीं आई तो निश्चित ही बीज खेतों मेंं ही खराब हो जाएगा और दोबारो बोवनी करनी पड़ेगी।

पर्याप्त नमी होने पर करें बोवनी

वैज्ञानिक डॉ. एसएस धाकड़ बताया कि मानसून आगमन के पश्चात भूमि में पर्याप्त नमी कम से कम 100 एमएम (4 इंच) बारिश होने की स्थिति में ही सोयाबीन की बोवनी करें। सोयाबीन के बीज का आकार एवं अंकुरण क्षमता के अनुसार छोटे दाने वाली प्रजातियों का बीज दर 55-6 0 किग्रा प्रति हेक्टेयर, मध्यम आकार के बीज 6 0-6 5 किग्रा प्रति हेक्टेयर एवं बड़े दाने वाली किस्म के बीज का 70-75 किग्रा प्रति हेक्टेयर रखें।

यह भी पढ़ें : भाजपा और कांग्रेस में इन प्रत्याशियों के बीच रहेगी कांटे की टक्कर

21 तक हो सकता है मानसून का आगमन

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का आगमन 21 जून तक हो सकता है। मौसम पर्यवेक्षक के मुताबिक दो दिन पहले प्री-मानूसन की बारिश हुई थी। लेकिन इसके बाद फिर मौसम खुल गया। अब 21 जून के बाद मानसून आने की संभावना है, जो जुलाई माह में भी पहुंच सकता है।