
भोपाल. राष्ट्रीय उद्यानों में वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते वीडियो फिल्म शूटिंग सहित कई अन्य तरह की पाबंदियां हैं, लेकिन वन विहार प्रबंधन ने एक वेबसीरीज बनाने की परमिशन दे दी। इस वेबसीरीज की शूटिंग सोमवार को होनी थी, इसके लिए शूटिंग टीम के सदस्य वन विहार में तैयारियोंं के लिए पहुंच गए। भालू के बाड़े के पास ही टीम के सदस्यों ने अपना सेटअप लगा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो वायरल होने के बाद वन विहार के अधिकारियों ने दोपहर बाद बाड़े के पास से सेटअप हटवा दिया। अब शूटिंग वन विहार में ही बड़े तालाब वाले गेट की तरफ होगी।
दो लाख मिले वन प्रबंधन को
यह पहला मामला है, जब वन विहार में किसी वेबसीरीज की शूटिंग के लिए परमिशन मिली है। यहां बाघ, शेर, हिरण, भालू सहित अनेक वन्य जीव है। वन्य प्रेमियों के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान में फिल्म शूटिंग पर पाबंदी है। विशेष परिस्थितियों में ही इसकी अनुमति मिलती है। इसके लिए पांच गुना फीस देनी होती है। बताया जाता है कि वन प्रबंधन को इस वेबसीरीज की शूटिंग के लिए दो लाख मिले हैं।
विरोध हुआ तो सेटअप दूसरी जगह शिफ्ट
वन विहार में शूटिंग के विरोध के बाद सेटअप भालू के बाड़े के सामने सड़क किनारे से हटाकर आगे की ओर शिफ्ट किया गया। वन विहार की डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारी ने बवाल के बाद यूनिट के सदस्यों को फटकार लगाई। इस संबंध में वेबसीरीज के डायरेक्टर फैज खान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अब वेबसीरीज की शूटिंग होगी या नहीं।
गलत जगह करने वाले थे शूटिंग
आयोजकों ने विधिवत अनुमति ली थी। नेशनल पार्क के नियमों में प्रावधान है कि वन्य जीवों को डिस्टर्ब न करते हुए शूटिंग की जा सकती है। इसीलिए वन्य जीवों के बाड़े के आगे हायना वाले स्थल पर परमीशन दी थी, ताकि वन्य जीव प्रभावित न हों। लेकिन उन्होंने गलत स्थान पर शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसे शिफ्ट कराया गया।
पद्मप्रिया बालाकृष्णन, डायरेक्टर, वन विहार
.......
पहले भी लग चुकी है रोक
इसके पहले २०१६ में भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के पास सरकारी जमीन पर चल रही शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब वन्यजीवों और प्रवासी पक्षियों के लिए खतरा पैदा करने की आशंका जतायी गयी थी।
Published on:
06 Nov 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
