
,,
भोपाल.भोपाल के जहांगीराबाद में एक संदिग्ध व्यक्ति बिना कपड़ों के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस वाक्य के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। भीड़ इकट्ठा हो जाने से रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को की टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार युवक को बचाने की कोशिश में लगी हुई थी, बावजूद इसके व्यक्ति मानने को तैयार नहीं हो रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति की स्थिति ठीक नहीं थी।वह अर्धनग्न अवस्था में टावर पर चढ़ा हुआ था। व्यक्ति को बचाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आसपास मौजूद घरों की छतों पर भी झड़ गई और उसे बचाने की जद्दोजहद करती रही। नगर निगम और पुलिस के जवान लगातार उसके सामने मिन्नते करते रहे। उसे नीचे आने की अपील की जा रही थी कई बार पुलिस की टीम ने भी टावर के ऊपर चढ़ने की कोशिश की।स्थिति को देखते हुए व्यक्ति को किसी तरीके की शारीरिक क्षति ना हो इसके लिए रेस्क्यू टीम ने नीचे जाल भी बिछा दिया था।
काफी मशक्कत करने के बाद उस व्यक्ति को रेस्क्यू किया जा सका। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम इरफान है जो राहतगढ़ का रहने वाला है। व्यक्ति की दिमागी स्थिति सही नहीं होने के कारण वह 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया था। रेस्क्यू के बाद उसे सही सलामत उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। स्थिति को देखते हुए व्यक्ति को किसी तरीके की शारीरिक क्षति ना हो इसके लिए रेस्क्यू टीम ने नीचे जाल भी बिछा दिया था।
व्यक्ति के इस हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते पूरे क्षेत्र में हलचल मची रही। भीड़ इकट्ठा हो जाने के कारण रोड पूरे तरीके से ब्लॉक हो गई थी। रेस्क्यू टीम द्वारा व्यक्ति को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। उसके बाद सड़क को खाली कराया गया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू तरीके से वहां पर शुरू हो पाई। हालांकि व्यक्ति द्वारा टावर पर चढ़ने के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
Published on:
28 Jul 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
