
24 घंटे मिलेगी तुरंत मदद
भोपाल। शहर में मानसून आने को है, 15 जून के बाद कभी भी बरसात हो सकती है। इस दौरान होने वाली सभी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए नगर निगम द्वारा आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. केंद्रीय कर्मशाला माता मंदिर में बने इस कक्ष में 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बारिश में तेज बरसात से नदी—नाले चोक होने से बाढ़ आने, घरों में पानी घुसने जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिएनागरिकों की सहायता के लिए यह मुख्य आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
आपात नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 0755-2542222, 2540220 एवं 2701401 जारी -नगर निगम के आपात नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 0755-2542222, 2540220 एवं 2701401 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर फोन करने पर नागरिकों की सहायता के लिए कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुचेंगे। मुख्य आपात नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी उपायुक्त राजस्व योगेन्द्र सिंह पटेल को बनाया गया है।
तेज बारिश अथवा बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए - इधर माता मंदिर कंट्रोल रूम का प्रभारी परिवहन एवं यातायात प्रबंधन अधिकारी चंचलेश गिरहरे को नियुक्त किया गया है। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि तेज बारिश अथवा बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। कार्यालयों में स्थापित कंट्रोल रुम का दूरभाष नंबर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा किए जाएंगे।
स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत करने का अलग नंबर
इसके अलावा बारिश में सार्वजनिक रास्तों, गलियों में स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या दूर करने के लिए भी काल सेंटर बनाया गया है. ऐसी शिकायतें काल सेंटर के दूरभाष नंबर 0755-2459991 पर की जा सकेंगी। तेज आंधी एवं बारिश के कारण सड़क पर गिरने वाले वृक्षों को उठाने की तत्परता से व्यवस्था करने के लिए मुख्य आपात कक्ष पर उद्यान विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।
Published on:
12 Jun 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
