तस्वीरों में देखें – न्यू इयर 2023 का जश्न और नए साल की सुबह
भोपाल. प्रदेश में साल के अंतिम दिन ३१ दिसंबर की रातभर धूम रही, लोग डीजे पर जमकर झूमें, वहीं सुबह होते ही लोगों ने नए साल का स्वागत किया, कोई मंदिर पहुंचा, तो कोई पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर सन्डे और साल के पहले दिन का आनंद लेता नजर आया।