भोपाल

बीजेपी के विधायक बोले- परेशान किया तो चुप नहीं बैठूंगा, पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाउंगा

Pichhor MLA Pritam Lodhi - मध्यप्रदेश में बीजेपी में अनुशासनहीनता बढ़ती ही जा रही है। यहां तक कि पार्टी के विधायक ही सरेआम राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

2 min read
Apr 29, 2025
Pichhor MLA Pritam Lodhi - image patrika.com

Pichhor MLA Pritam Lodhi - एमपी में बीजेपी में अनुशासनहीनता बढ़ती ही जा रही है। यहां तक कि पार्टी के विधायक ही सरेआम राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे विधायकों और अन्य नेताओं को संगठन ने भोपाल बुलाकर कड़ी चेतावनी दी लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर मुखर हुए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में दोहराया कि परेशान करोगे तो चुप नहीं बैठूंगा। मीडिया से रूबरू विधायक प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी के पास भी जाउंगा।

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने 23 अप्रैल को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर पिछोर से शिवपुरी तक जन जागरूकता यात्रा निकाली। इसके बाद माधव चौक पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी ही सरकार और प्रशासन को घेरा। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने भरे मंच से कहा कि अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और समाज का काम नहीं किया तो उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काट देंगे।

ये भी पढ़ें

भोपाल में बड़ी वारदात, डॉक्टर पिता ने की आत्महत्या, बेटी की भी लाश मिली

शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौर को भी चेतावनी दी

इतना ही नहीं, विधायक प्रीतम लोधी ने एक केस का हवाला देते हुए शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौर को भी चेतावनी दी। उन्होंने एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सियाराम के भाई को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ठीक नहीं होगा।

शिवपुरी में शौच बंद करने की धमकी देने और सार्वजनिक रूप से प्रशास​न को लतियाने पर बीजेपी संगठन ने सख्त रुख दिखाया। विधायक प्रीतम लोधी को वरिष्ठ नेताओं ने चेताया। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछोर विधायक की जमकर क्लास लगाई थी।

चीजें नहीं सुधरी तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाउंगा

हालांकि विधायक प्रीतम लोधी अपने रुख पर कायम हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि परेशान करने पर मैं चुप बैठनेवालों में से नहीं हूं। चीजें नहीं सुधरी तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाउंगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मुझे अधिकारियों के रवैए से दिक्कत है। विधायक प्रीतम लोधी ने खुद को पार्टी का समर्पित सिपाही भी बताया और कहा कि हमने भाजपा को खून पसीने से सींचा है।

Updated on:
31 Oct 2025 02:31 pm
Published on:
29 Apr 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर