18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में बड़ी वारदात, डॉक्टर पिता ने की आत्महत्या, बेटी की भी लाश मिली

suicide in Bhopal डॉक्टर पिता ने सुसाइड किया है वहीं उनकी बेटी का भी शव मिला।

2 min read
Google source verification
double death case bhopal

double death case bhopal

Double Death राजधानी में दर्दनाक वारदात हुई। यहां दो मौतों का मामला सामने आया है। डॉक्टर पिता ने सुसाइड किया है वहीं उनकी बेटी का भी शव मिला। पिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त घर में सिर्फ पिता और बेटी दोनों ही थे। शनिवार रात करीब 10:00 बजे यह वारदात हुई। यह गोविंदपुरा थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने रविवार सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा के शक्ति नगर में रहनेवाले हरिकिशन शर्मा ने आत्महत्या कर ली। घर के एक कमरे में 36 साल की बेटी चित्रा शर्मा की लाश मिली जबकि 82 साल के बुजुर्ग डॉक्टर फांसी पर लटके मिले। डॉक्टर की पत्नी का निधन हो चुका है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिखा। इसमें उन्होंने बेटी की मानसिक हालत खराब होने और खुद भी कई बीमारियों से घिरे होने की बात कही है।

हरिकिशन भेल से रिटायरमेंट के बाद घर में ही होम्योपैथिक इलाज करते थे। उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी, बेटी भी दिमागी रूप से बीमार हो गई थी जिससे वह तनाव में रहते थे। पुलिस का मानना है कि पिता ने पहले बेटी को जहर देकर मार दिया और इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट से भी ये तथ्य सामने आ रहे हैं, इसमें पिता हरिकिशन ने लिखा है कि मैं कई बीमारियों से घिरा हूं, मुझे सेवा की जरूरत है लेकिन बेटी की देखभाल भी मुझे ही करनी होती है। अब यह नहीं सहा जाता, थक गया हूं…इसी वजह से स्वयं की मर्जी से जान दे रहा हूं। मैं किसी पर बोझ नहीं बनना चाहता…

हरिकिशन की एक बेटी और दामाद भोपाल में ही रहते हैं। दामाद ने बताया कि पत्नी और बेटे की मौत के बाद वे टूट गए वहीं चित्रा की दिमागी हालत भी इसी वजह से खराब हो गई थी।

टीआई अवधेश सिंह तोमर के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे बेटी और पिता की आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पिता का शव रस्सी से बने फंदे पर लटका है जबकि बेटी की लाश बेडरूम में बिस्तर पर मिली।

हरिकिशन ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट में अपनी मार्मिक दास्तां बयां की। उन्होंने लिखा कि उम्र ज्यादा हो चुकी है पर मैं जिंदा दिल व्यक्ति हूं…किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता और यह भी नहीं चाहता कि मेरी बेटी भी किसी पर बोझ बनकर रहे। एम्स में देहदान की प्रक्रिया पूरी कर चुका हूं, मेरी बॉडी एम्स को दे दी जाए।

इधर पुलिस ने हरिकिशन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।