20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ से बदल गई भोपाल की तस्वीर, देखें कितना खूबसूरत हुआ शहर

MP News : जीआइएस के लिए पूरा शहर सजकर तैयार हो चुका है। 20 दिन में अलग-अलग विभागों ने मिलकर पूरे शहर में करीब 100 करोड़ रुपए से राजधानी की तस्वीर ही बदल दी।

2 min read
Google source verification
Global Investors Summit

Global Investors Summit

MP News : जीआइएस(Global Investors Summit)के लिए पूरा शहर सजकर तैयार हो चुका है। 20 दिन में अलग-अलग विभागों ने मिलकर पूरे शहर में करीब 100 करोड़ रुपए से राजधानी भोपाल की तस्वीर ही बदल दी। एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय तक 17 किमी लंबे रास्ते को एलइडी से सजाया गया है। पीडब्ल्यूडी ने लगभग 65 करोड़ रुपए की लागत से शहर की प्रमुख सड़कों को चकाचक किया है। जबकि नगर निगम सहित अन्य विभागों ने भी कई करोड़ खर्च किए हैं।

ये भी पढें - VVIP के लिए विशेष रूट की व्यवस्था, कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट, सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री

किस विभाग ने कहां कितने के काम किए

नगर निगम- एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय, बोट क्लब, एमपी नगर, चार इमली, श्यामला हिल्स समेत कई इलाकों में पेंटिंग और फाउंटेन का काम निगम ने किया है। इसमें 5 करोड़ 76 लाख रुपए खर्च किए गए। लाखों पौधे लगाने के साथ लेक से जुड़े काम में 17.25 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं, पूरे शहर में करीब 10 करोड़ रुपए में लाइटिंग की गई है। इस तरह कुल 32.74 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

ये भी पढें - राजधानी के सारे होटल फुल, मेहमानों के लिए बना 108 कमरों की टेंट सिटी

पीडब्ल्यूडी-एयरपोर्ट रोड, वीआइपी रोड, स्मार्ट सड़क, श्यामला हिल्स, बोट क्लब, एमपी नगर, रोशनपुरा, श्यामला हिल्स की प्रमुख सड़कें बनाई गई हैं। इन पर 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

स्मार्ट सिटी- स्मार्ट सड़क पर डामरीकरण और सजावट पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वीआईपी रोड किनारे और गौहर महल के पीछे की जगह को नगर निगम 30 लाख रुपए से संवारा है।