
अच्छी पिच तैयार करने के लिए कुछ दिनों तक धूप खिलना जरूरी
इंदौर में जोरदार बारिश और बाढ़ से हालात अभी तक बिगड़े हैं। अब भारत आस्ट्रेलिया वन डे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। यहां 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम में मैच है लेकिन इससे पहले ही फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अच्छी पिच तैयार करने के लिए कुछ दिनों तक धूप खिलना जरूरी है लेकिन 22 सितंबर से दोबारा बरसात चालू होने का अनुमान है। यहां खराब पिच के कारण पहले ही डी मेरिट पॉइंट मिल चुके हैं।
मैच के लिए इंदौर में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। भारत आस्ट्रेलिया मैच के दिन स्टेडियम पूरा भरा रहेगा क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया में रोहित और विराट शामिल नहीं हैं लेकिन गिल सहित नए क्रिकेटर्स को देखने के लिए लोग बेताब हैं। एशिया कप में जीत के बाद इंडियन फैंस भी जोश में हैं और वर्ल्ड कप के पहले होने के कारण इस मैच का महत्व ज्यादा हो गया है। दोनों टीमें मैच के एक दिन पहले यानि 23 सितंबर को ही इंदौर आ जाएंगी।
पिछले 3—4 दिनों की बारिश के बाद स्टेडियम का स्टाफ ग्राउंड की देखरेख में लगा हुआ है, यहां से पानी सुखाया गया है। जोरदार बारिश के बावजूद दो दिनों में मैदान तो कुछ हद तक सुखा लिया गया है लेकिन पिच की दिक्कत बरकरार है। पिच अच्छी बनाने के लिए यहां लगातार धूप खिलना बहुत जरूरी है। अच्छी पिच के लिए कम से कम अगले 3 दिन तक धूप की दरकार है।
इधर मौसम विभाग ने चिंता बढ़ा दी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो
बारिश अभी जरूर थमी है पर बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इससे इंदौर में फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस सिस्टम के कारण इंदौर में 22 सितंबर से बारिश प्रांरभ हो सकती है। इतना ही नहीं, 24 सितंबर को यानि मैच के दिन भी बारिश होने का अनुमान है।
होल्कर स्टेडियम का मैदान छोटा है इसलिए मैच में ज्यादा रन बन सकते हैं। यहां भारत ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच होगा।
22 सितंबर को पहला मैच मोहाली में खेलकर दोनों टीमें 23 सितंबर को इंदौर आ जाएंगी। 24 सिंतबर को इंदौर में मैच खेलकर तीसरा वनडे मैच खेलने दोनों टीम राजकोट के लिए रवाना होंगी।
Published on:
20 Sept 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
