28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर में कंकड़-पत्थर डालकर उगा रहे पौधे

smart city news तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Plants growing by putting pebbles in the divider

तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं।

सागर. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में बनवाई जा रहीं स्मार्ट सडक़ों में एजेंसियां की स्मार्टनेस आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं। मिट्टी के नाम पर डिवाइडर में पथरीली मुरम भरी गई है। हैरानी की बात यह है कि यहां से स्मार्ट सिटी के तमाम जिम्मेदार अधिकारी दिनभर निकलते रहते हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी इस अव्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया है।

डामर पर बना दिया है डिवाइडर
पूर्व में जीरो माइल्स से सिविल लाइन चौराहे तक पीडब्ल्यूडी की ओर से बनवाई गई सडक़ में डिवाइडर के नाम पर सिर्फ एक फीट बाउंड्री खड़ी कर दी गई थी। इसके बाद इस सडक़ को एसएससीएल ने अपनी स्मार्ट रोड के दायरे में ले लिया। जब यहां पर एजेंसी ने काम शुरू किया तो एक फीट की बाउंड्री के समानांतर ही एक और बाउंड्री बना दी गई और उसमें कंकड़-पत्थर भरकर उसको रोड डिवाइडर का आकार दे दिया। हैरानी की बात यह है कि डिवाइडर पूरी तरह से डामर वाली सडक़ पर बनाया गया है, जिससे पौधों के पनपने की उम्मीद बहुत ही कम है।

तिली मार्ग पर भी हुई थी लापरवाही-

सिविल लाइन चौराहे से तिली चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर भी पूर्व में ऐसी लापरवाही देखने को मिली थी। जब इस घटनाक्रम को पत्रिका ने खुलासा किया था तो फिर एसएससीएल के अधिकारियों ने डिवाइडर से पत्थरों को हटवाने का काम करवाया था। ऐसा ही मामला बस स्टैंड से तिली चौराहे को जाने वाले मार्ग में भी देखने को मिला है।