19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाट्सएप पर मंगवाए पौधे, 24 घंटे में मिलेगी फ्री होम डिलीवरी

नगर निगम सीमा के अंदर कहीं भी 11 पौधे मंगवाए और सिर्फ पौधों की कीमत दें

2 min read
Google source verification
patrika_mp_2.png

भोपाल. विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के लिए भोपाल वन विभाग ने एक अनोखा तरीका निकाला है। इस दिन जो भी पौधे लगाना चाहते हैं उन्हें पौधों की फ्री होम डिलीवरी मिलेगी। आप नगर निगम सीमा के अंदर कहीं भी एक साथ 400 पौधे तक मंगवा सकते हैं वो भी निशुल्क।

आपको सिर्फ इन पौधों का जो भी मूल्य है वो देना होगा। आप अपना ऑर्डर वाट्सएप नंबर पर भी भेज सकते हैं। फ्री डिलीवरी के लिए कम से कम आपको 11 पौधे मंगवाने होंगे। बस आपको वाट्सएप पर आर्डर देते समय अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।

इन मोबाइल नंबरों पर दे अपना ऑनलाइन आर्डर
आम नागरिक मोबाइल नंबर 8889480496 पर अहमदपुर रोपणी प्रभारी रणछोर दास अग्निहोत्री को ऑर्डर दे सकते हैं। इसके अलावा उप वन क्षेत्रपाल एचएस पाण्डेय को मोबाइल नंबर 9584985725 पर आर्डर कर सकते हैं।

इसमें कई प्रजातियों के पौधे मिलेंगे। जैसे अशोक, काला शीशम, करंज, महुआ, अनार, पुत्रजिंवा, कटंग बास, जामुन, आंवला, नीम, आम, सीताफल, अमलतास, अमरूद, बादाम, सागौन, अंजन, अचार, पीपल, बीजा, बेलपत्र, गूलर आदि। ये सभी पौधे आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

इन पौधो की कीमत जान लें
- एक साल तक की उम्र वाले पौधों की कीमत 12 रुपये हैं। ये एक किलोग्राम वजन वाली पॉलीथिन में होंगे। इसमें मिट्टी और खाद दोनों शामिल हैं।
- दो वर्ष तक की उम्र वाले पौधो की कीमत 37 रुपये होगी। ये दो किलो वजनी पॉलीथिन होगी।
- तीन किलो वजन वाली पॉलीथिन वाले पौधों के 60 रुपये चुकाने होंगे। इन पौधों की उम्र तीन वर्ष तक की होगी।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक सभी नागरिक अपने घर, खेत, गार्डन पर पौधे मंगा सकते हैं। इनकी होम डिलीवरी 24 घंटे के अंदर-अंदर हो जाएगी। राजधानी भोपाल में भदभदा रोपणी आईआईएफएम के समीप और अहमदपुर रोपणी बाग सेवनिया थाने के नजदीक होशंगाबाद रोड पर स्थित है। इस समय इन दोनों रोपणियों में लगभग 11 लाख पौधे मौजूद हैं।