
खिलाडिय़ों को जल्द मिलेगा स्टेडियम जिला प्रशासन ने शुरू किए प्रयास
मंडीदीप के सरांकिया में अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज ने चिन्हित की जमीन मंडीदीप. औद्योगिक शहर में सुर्वसुविधायुक्त खेल मैदान के लिए पत्रिका द्वारा चलाई जा रही मुहिम का असर दिखने लगा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्टेडियम के लिए पांच एकड़ जमीन की मांग पूरी होती नजर आ रही है। गौहरगंज तहसील कार्यालय ने नगरीय क्षेत्र मंडीदीप के सरांकियां में राजस्व खसरा-१२६ में हॉकी फीडर सेंटर के लिए पांच एकड़ जमीन चिन्हित की है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भी अपने आवेदन में उक्त जमीन ही स्टेडियम के लिए आवंटित
नयापुरा में स्टेडियम का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
नगरपालिका मंडीदीप ने करीब ४ वर्ष पहले वार्ड २० नयापुरा में स्कूल मैदान पर सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। नयापुरा पंचायत के पूर्व सरपंच मुन्ना पटेल बताते हैं कि ग्राम पंचायत का नगर पालिका में विलय होने से पूर्व प्रतिवर्ष पंचायत द्वारा यहां खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी। इसमें नयापुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चें भाग लेते थे,
लेकिन नपा में विलय के बाद न यहां स्टेडियम बना और नाही बच्चों को खेलने की सुविधा। नपा के इस रवैये से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं घरों में सिमट कर रह गए हैं। मालूम हो कि शासकीय स्कूल के पास करीब ५ एकड़ जमीन स्थित है जहां नपा प्रतिवर्ष अपने बजट में यहां खेल मैदान बनाने के लिए राशि आवंटित करती है, लेकिन अब तक यह योजना मूर्तरूप नहीं ले सकी है।
खेल मैदान के अभाव में दूर जा रही बड़ी प्रतियोगिताएं
शहर में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान के नहीं होने से शालेय खेलों के तहत आयोजित की जाने वाली राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं इस वर्ष मंडीदीप को नहीं मिली। बीते वर्ष दो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिताएं नहीं होने से खिलाडिय़ों में मायूसी है।
- नयापुरा में स्टेडियम बनाने के लिए नपा अधिकारियों को ३ साल में कई आवेदन दे चुकी हूं, लेकिन नपा ने यहां स्टेडियम तो दूर खेल मैदान तक नहीं बनाया।
शाहना इकबाल, पार्षद वार्ड -राजस्व विभाग ने सरांकिया में स्टेडियम के लिए पांच एकड़ जमीन चिन्हित कर जिला प्रशासन को पुन: आवेदन करने के लिए कहा था।
अरविंद इज्जहार, खेल अधिकारी जिला रायसेन
Published on:
15 Jan 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
