scriptसस्ता घर खरीदने के लिए मार्च 2021 से पहले करें आवेदन, होगा बड़ा फायदा | PM Awas Yojana: Apply before March 2021 to buy a cheap house | Patrika News
भोपाल

सस्ता घर खरीदने के लिए मार्च 2021 से पहले करें आवेदन, होगा बड़ा फायदा

– होम लोने के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी…- 31 मार्च 2021 से तक आवेदन किया जा सकता है…

भोपालOct 05, 2020 / 12:34 pm

Ashtha Awasthi

04.png

PM Awas Yojana

भोपाल। बीते दिनों मध्य प्रदेश में प्रधान मंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बने 1.75 लाख घरों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में उन लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (पीएमएवाई) के तहत घर बनाने के लिए मदद दी गई है। प्रधान मंत्री आवास योजना 25 जून, 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अगर आप किसी बिल्डर से घर खरीद रहे हैं या कोई पुराना मकान खरीद रहे हैं तो भी आपको इस योजना का लाभ मिलता है।

the-high-costs-of-buying-a-home-1-648x364-c-default.jpg

जानिए क्या है ये योजना

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों को सरकार होम लोने के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है। अगर आप सस्ता घर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के जरिए अपने इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए 31 मार्च 2021 से तक आवेदन किया जा सकता है।

कौन उठा सकता है PMAY का लाभ

PMAY का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए। हालांकि, अगर परिवार के मुखिया या आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक है तो उसके प्रमुख कानूनी वारिस को होम लोन में शामिल किया जायेगा।

PMAY का लाभ लेने के लिए कितनी आमदनी होनी चाहिए

EWS (निम्न आर्थिक वर्ग) के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3.00 लाख रुपये तय है। LIG (कम आय वर्ग) के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए। सालाना 12 और 18 लाख रुपये तक की आमदनी वाले लोग भी PMAY का लाभ उठा सकते हैं।

31789-cheap-home.jpg

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

– पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर ‘Citizen Assessment’ में मौजूद ‘Benefits under other 3 components’ पर क्लिक करें।
– ‘Check Aadhaar/VID No. Existence’ टाइटल के साथ पेज ओपना होगा।
– अब आधार नंबर दर्ज कर ‘Check’ बटन दबाएं।
– आप एप्लीकेशन फॉर्म यानी ऑनलाइन फॉर्म पर रिडायरेक्ट होंगे।
– फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी के साथ भरें
– अब कैप्चा कोड दर्ज कर ‘Save’ पर क्लिक कर दें। चाहे तो फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल लें।
– तीन महीने के अंदर सब्सिडी आने के बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी जाती है।

Home / Bhopal / सस्ता घर खरीदने के लिए मार्च 2021 से पहले करें आवेदन, होगा बड़ा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो