20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन खाते में आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे

PM Kishan Samman Nidhi Yojana 19th Installment : एमपी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त 10 फरवरी को किसानों के खातें में ट्रांसफर की गई थी। अब सेंट्रल गवर्नमेंट की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त पात्र किसानों के खातें में भेजी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Farmer News

फाइल फोटो

PM Kishan Samman Nidhi Yojana : फरवरी महीने में मध्यप्रदेश के किसानों को एक और तोहफा मिलने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार के साथ ही साथ केंद्र सरकार भी प्रदेश के किसानों के खातें में योजना के पैसे ट्रांसफर करने वाली है। एमपी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त 10 फरवरी को किसानों के खातें में ट्रांसफर की गई थी। अब सेंट्रल गवर्नमेंट की पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kishan Samman Nidhi Yojana) की 19 वीं किस्त(19th Installment) पात्र किसानों के खातें में भेजी जाएगी। इसका फायदा एमपी के 81 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा।

ये भी पढें - Gold Rate : जानें एमपी में 22 और 24 कैरट सोने के भाव, चांदी 97 हजार के पार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kishan Samman Nidhi Yojana)

मध्यप्रदेश समेत पूरे भारत के किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kishan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में शुमार है। इस योजना से मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। 3 किस्तों में मिलने वाली ये राशि 4-4 महीने के अंतराल पर पात्र किसानों के खातें में डायरेक्ट आ जाती है। अब तक किसानों को 18 किस्तें जारी कि जा चुकी हैं। अब 19 वीं किस्त(19th Installment) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 24 फरवरी को एमपी सही देशभर के किसानों के खातें में योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढें - जब घर लौटी मजदूर की बेटी, वर्दी में देख मां-बाप की आंखें हुई नम, देखें वीडियो

बता दें कि इस महत्वाकांक्षी योजना(PM Kishan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट के दौरान की थी। अब तक इसके 18 किस्तों का लाभ किसान उठा चुके है और 19 वीं किस्त (PM Kishan 19th Installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सालाना तीन किश्तों में यह राशि दी जाती है। जिसमें हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए मिलते हैं।

ऐसे करें चेक

1 . आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

2 . फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें
वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद Farmer Corner पर क्लिक करें

3 . 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें
Beneficiary Statusपर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा

  1. अपनी जानकारी भरें

इसमें पूछी गई जानकारी को भरें। जानकारी के आपका नाम, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जानकारी भरने के बाद 'Get Data' बटन पर क्लिक करें

  1. इसके बाद स्क्रीन पर आपको आपके भुगतान की गई किश्तों की पूरी जानकारी दिख जाएगी।