
एमपी में आज भाजपा के दिग्गजों की सभा, पीएम मोदी दो रैलियों को करेंगे संबोधित
भोपाल. 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण में मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। वहीं, छठवें चरण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज एमपी मे दो सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ग्वालियर औऱ सांगर लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी की रैली के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सागर और ग्वालियर सीट पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार इन सीटों पर कांटे की टक्कर है। दोनों ही सीटों को भाजपा का गढ़ माना जाता है।
पहले 6 मई को होनी थी सभा
रविवार को मध्यप्रदेश के सागर और ग्वालियर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभाएं करेंगे। पहले ये सभाएं 6 मई को होनी थी। लेकिन, सागर में होने वाली सभा की शिकायत चुनाव आयोग से किए जाने के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सागर में छह मई को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा के संबंध में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। सागर में तीन विधानसभा क्षेत्र दमोह लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। छह मई को मतदान होना है। इसलिए सभा के समय में बदलाव किया गया है।
ग्वालियर में 12 मई को मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई की दोपहर में सागर आएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां मेला ग्राउंड में सभा होगी। ग्वालियर में पीएम मोदी की सभा में लोगों को बुलाने भाजपा नेता अलग-अलग क्षेत्रों में गए। उन्होंने लोगों न्यौता दिया और घर-घर पीले चावल दिए। शनिवार को भी घर-घर पीले चावल और निमंत्रण पत्र दिए गए।
राजनाथ और गडकरी भी करेंगे सभा
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी 5 मई को गुना में दोपहर 1 बजे पार्टी प्रत्याशी केपी यादव के समर्थन में जनसभा, दोपहर 3 बजे देवास जिले के खातेगांव में पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन के माधव सेवा न्यास सभागृह में सायं 4 बजे पार्टी प्रत्याशी अनिल फिरौजिया के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके पश्चात सायं 6.30 बजे भोपाल के होटल जहांनुमा पैलेस में प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा करेंगे।
Published on:
05 May 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
